Chhattisgarh News: रायगढ़ वालों को बड़ी सौगात, जिला अस्पताल में खुलेगा हमर लैब, ये जांचे होंगी मुफ्त
Health Update: रायगढ जिला अस्पताल में हमर लैब खुलेने जा रहा है. जिसको लेकर काम शुरु हो गया है. CGMSC की टीम ने इसका निरीक्षण किया.
Raigarh News: छत्तीसगढ के रायगढ़ जिला अस्पताल में हमर लैब खुलने वाला है, स्थल चयन और बाकी प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है. जल्द ही बिल्डिंग बनाए जाने का काम शुरू होगा.अस्पताल के मुख्य द्वार के पास खाली पड़े पार्किंग एरिया को इसके लिए चयनित किया गया है. लैब खुल जाने से 120 तरह की जांच मरीज फ्री में करा सकेंगे. अभी तरह-तरह की जांच कराने के लिए मरीजों को प्रायवेट लैब के चक्कर लगाने होते है. जहां हजारों रूपए खर्च होता है. इसके लिए स्टॉफ की भी नियुक्ति विभाग को करना होगा.
रायपुर में शुरु हो चुकी है सेवा
स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करते हुए सरकार ने प्रदेश में हमर लैब की शुरूवात की है. राजधानी रायपुर में सेवा शुरू हो चुका है. जिसका विस्तार करते हुए रायगढ़ में भी हमर लैब खोला जाना है. जिला अस्पताल को इसके लिए चुना गया है. जिला अस्पताल के मुख्यद्वार के बाद इसके लिए बिल्डिंग तैयार किया जाएगा. जल्द ही बिल्डिंग बनाने का काम होगा. हमर लैब खुल जाने से मरीजों को 120 तरह ही जांच के लिए हजारों रूपए खर्च नहीं करने होगें.सरकार ने जिला स्तर पर 120 और ब्लॉक लेवल पर 50 तरह की जांच कराने की बात कही है. पहले रायगढ़ के जिला अस्पताल में हमर लैब खोला जा रहा है. स्थल चयन और बाकी प्रक्रिया अब पूरी कर लिया गया है. कुछ दिनों में निर्माण चालू होगा.
मिलेगा कुशल स्टॉफ
सिविल सर्जन डॉ. आरएन मंडावी ने बताया कि अस्पताल के मुख्य द्वार के पास हमर लैब बनाया जाएगा. सीजीएमएससी की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर मार्किंग की है. जल्द ही काम शुरू होगा. जिला स्तर पर मिलने वाले सुविधाएं यहां मिलेगी.हमर लैब के लिए कुशल स्टॉफ की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही आधुनिक जांच संबंधी सामान भी लैब के लिए मिलेगा. शनिवार को सीजीएमएससी की टीम ने स्थल निरीक्षण कर मार्किंग का काम किया. जल्द ही निर्माण संबंध कार्य शुरू किया जाएगा.
ये जांच होंगी मुफ्त
हमर लैब में ब्लड ग्रुप, डायबिटीज, लिवर, किडनी, यूरीन के अलावा जापानी इंसेफेलाइटिस, हेपेटाइटिस ए, बी व सी, हिमेटोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, माइक्रो बायोलाजी, सेरोलाजी समेत 120 तरह की जांच की जा रही है. हमर लैब के माध्यम से मरीजों को सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिला चिकित्सालयों में 120 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लैब में 50 तरह की जांच की सुविधा मरीजों को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Malkit Singh Murder Case:मलकीत सिंह हत्याकांड में दुर्ग-भिलाई बंद का आह्वान, BJP का मिला समर्थन, जानें पूरा मामला