Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आईटी ने बड़ी दबिश दी है. रायगढ़ जिले के कोयला कारोबारी के घर आईटी की बड़ी टीम पहुंची है. शहर में एनआर ग्रुप के घर और ऑफिस में आई टी ने दबिश दी है. आईटी के अधिकारी सुबह 5 बजे से सीआरपीएफ के जवानों के साथ रायगढ़ पहुंची है. इसके बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

 

रायगढ़ के कोयला कारोबारी के यहां आईटी दबिश
दरअसल रायगढ़ के एक बड़े कोयला कारोबारी के यहां आईटी की टीम पहुंची है.  एनआर ग्रुप के बाहर बड़ी संख्या में आईटी की गाड़ियां दिख रही है. मौके में पहुंचे पत्रकार बता रहे है की गाड़ियों की संख्या 80  से अधिक हो सकती है. यानी आईटी की बड़ी टीम ने ये दबिश दी है. फिलहाल जानकारी ये मिली है कि रायगढ़ के कारोबारी संजय अग्रवाल और उसके मुनीम के यहां छापा पड़ा है. संजय अग्रवाल एन आर इस्पात के मालिक है और इनके मुंशी गोपाल मिश्रा उनके यहां भी आईटी की टीम पहुंची है.

 

कोरबा और रायपुर में भी दबिश की सूचना

बताया जा रहा है कि आईटी के अधिकारी ऑफिस के बहीखाते और कंप्यूटर हार्ड डिक्स की जांच कर रहे है. टैक्स को लेकर गड़बड़ी की सूचना पर आईटी की इतनी बड़ी टीम पहुंची है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये जानकारी भी सामने आ रही है कि रायगढ़ के अलावा कोरबा और रायपुर के कुछ कारोबारियों के यहां आईटी की टीम पहुंची है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक आईटी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. 

 

इससे पहले ईडी ने को थी बड़ी कार्यवाही
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी ईडी की लंबी कार्यवाही चल रही है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और मनी लांड्रिंग के मामले में एक आईएएस अफसर और 3 कारोबारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से ईडी पूछताछ कर रही है और बाकी 2 कारोबारी और एक आईएएस अफसर को जेल भेज दिया गया है. इनकी अगली सुनवाई 10 नवंबर को होने जा रही है. 

छत्तीसगढ़ में होगा विधानसभा विशेष सत्र, आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर होगी चर्चा! सीएम बघेल ने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी