Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में शनिवार देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते 6 घंटों से लगातार बस्तर संभाग में बारिश से 6 जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. खासकर बस्तर जिले में इस बारिश ने शनिवार रात से ही जमकर तबाही मचाई है और एक बार फिर निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया है. लगातार ग्रामीण इलाको में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसके चलते एक बार फिर से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से पिछले दो दिनों से बस्तर संभाग के 6 जिलों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है.


शहर के कई घरों में घुसा बारिश का पानी
इस मूसलाधार बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही बस्तर जिले के जगदलपुर शहर के इलाकों में मचाई है. कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के धरमपुरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और उससे लगे आसपास की बस्तियों में काफी बुरा हाल हैं. निगम प्रशासन के द्वारा ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के चलते और नालों का निर्माण नहीं करने की वजह से पूरे सड़क का पानी लोगों के घर में घुस रहा है. इस इलाके के करीब 50 घर पूरी तरह से बारिश के पानी से प्रभावित हुए हैं और सभी के घरों में घुटनों तक पानी घुस गया है.


Durg News: पहली बार किसानों के लिए बनेगा सीमार्ट, एक ही जगह से मिलेंगे जैविक खाद समेत कई ऑर्गेनिक प्रोडक्ट


क्या कहना है लोगों का
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी उनकी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. जनप्रतिनिधि वोट मांगने जरूर आते हैं लेकिन पिछले 10 सालों से इस इलाके में यही हाल बना हुआ है. ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने और नालों का निर्माण करने के लिए नगर निगम में आवेदन देने के बावजूद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शनिवार रात 3 घंटे के लगातार मूसलाधार बारिश से यह हाल हुआ है. ऐसे में यहां के लोगों का कहना है कि अगर 6 घंटे तक बारिश लगातार होगी तो पूरा कॉलोनी ही तालाब में तब्दील हो जाएगा, लेकिन फिर भी निगम प्रशासन उनकी सुध लेने नहीं पहुंचेगा. यह हाल जगदलपुर शहर के किसी एक इलाके का नहीं बल्कि ऐसे कई इलाके हैं जहां पर कुछ घंटों के बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
 
क्या कहा महापौर ने?
नगर निगम के महापौर सफिरा साहू का कहना है कि बारिश के मौसम से पहले कई इलाकों में ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त की गई है और नये ड्रेनेज का निर्माण किया गया है. हालांकि कुछ जगहों में बारिश के पानी की समस्या बनी हुई है. जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शामिल है. जल्द ही यहां नालों का निर्माण कर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.


Kanker: मुर्दों के खाते में जा रही थी सम्मान निधि की राशि, सरकारी नौकर भी ले रहे थे फायदा, ऐसे हुआ खुलासा