Chhattisgarh News: राहुल को बचाने का अभियान 47 घंटे से जारी, गुजरात से रोबोट लेकर पहुंचे एक्सपर्ट
गुजरात से महेश अहीर रोबोट लेकर पिहरीद गांव पहुंच चुके है, रोबोट को इंस्टॉल किया जा रहा है. रोबोट को बोरवेल में अंदर उतारा जाएगा. रोबोट टेट्रा मोड में राहुल को 3 दिशाओं से पकड़कर बाहर निकल सकता है.
![Chhattisgarh News: राहुल को बचाने का अभियान 47 घंटे से जारी, गुजरात से रोबोट लेकर पहुंचे एक्सपर्ट Chhattisgarh News Janjgir Champa Rescue operation to rescue Rahul borewell experts arrived with robots from Gujarat ANN Chhattisgarh News: राहुल को बचाने का अभियान 47 घंटे से जारी, गुजरात से रोबोट लेकर पहुंचे एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/95d9910f53adbd3f9352173716a8d298_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) में बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 47 घंटे से चल रहा है. अब एक राहत की खबर सामने है आई है. गुजरात से रेस्क्यू के लिए रोबोट लेकर रोबोट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच रोबोट को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, वहीं अब खबर आ रही है कि राहुल को निकालने का रोबोट मिशन फिलहाल रोक दिया गया है. दरअसल बच्चे के सो जाने की वजह से रोबोट से रेस्क्यू रोका गया है. अब बोरवेल के पास में जेसीबी से खुदाई का काम जारी है. अब गड्डे से राहुल तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जाएगी.
रोबोट से राहुल को निकालने की तैयारी
दरअसल शुक्रवार को दोपहर राहुल बोरवेल में गिरा है. इसके बाद से लगातार राहुल को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई की जा रही है. वहीं रविवार को गुजरात से महेश अहीर रोबोट लेकर पिहरीद गांव पहुंच चुके है. रोबोट के जरिए राहुल को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. बच्चे को निकालने के लिए जरूरी सामानों और रोबोट को इंस्टॉल किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद रोबोट को बोरवेल में अंदर उतारा जाएगा और रोबोट टेट्रा मोड में राहुल को 3 दिशाओं से पकड़कर बाहर निकल सकता है.
प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
बोरवेल के पेरेलर खुदाई करने के लिए एक दर्जन जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई की जा रही है लेकिन बीच में बड़े-बड़े पत्थरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. ड्रिल करने वाले मशीन से पत्थरों को तोड़ा जा रहा है. इसके बाद जेसीबी मशीन से खुदाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि खुदाई के अहम समय तक पहुंच चुके हैं. राहुल को बचाने के लिए सुरंग निर्माण के लिए एक लोहे का बड़ा पाइप लाया गया है. सुरंग के साथ इस पाइप को मिट्टी धसने से सुरक्षा के लिए लगाया जाएगा. इसके लिए कई 3-4 घंटे का वक्त और लगेगा.
राहुल भी कर रहा है एनडीआरएफ की मदद
एनडीआरएफ की टीम के सामने बोरवेल में पानी भरने की बड़ी समस्या सामने आ गई है. जिस गड्ढे में राहुल फंसा है वहां लगातार पानी भर रहा है जिसे निकलने के लिए रस्सी लगाकर बाल्टी से पानी निकला जा रहा है. वहीं बोरवेल में फंसा राहुल भी रिस रिस कर भर रहे पानी के खतरे से भांप कर एनडीआरएफ टीम की मदद कर रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि बोरवेल में भर रहे पानी को खाली करने में राहुल मदद कर रहा है. जब बाल्टी नीचे जाता है तो राहुल बाल्टी में पानी भर देता है. जिसे खींचकर एनडीआरएफ की टीम निकाल रही है. वहीं पूरे गांव के सभी बोर को चलाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने आग्रह किया ताकि इस बोरवेल में पानी का स्रोत सूख सके.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)