Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने नकली सोना को असली बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल मुख्य आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को ये कहकर झांसे में लिया कि, "हम तुम्हें पुराना सोना कम कीमत पर देंगे."


इसपर व्यक्ति ने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और तीन बार में 2 लाख 10 हजार रुपए आरोपियों को सौंप दिया. इस दौरान आरोपियों ने उस व्यक्ति को एक सोने का टुकड़ा भी दिया. जिससे वह और लालच में आ गया. कुछ दिन बाद आरोपियों ने फिर 1 लाख रुपए मांगे और सोना भी नहीं दिया. जिससे सोना खरीदने वाले व्यक्ति को ठगी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया. मामला कुनकुरी थानाक्षेत्र का है.


थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज


दरअसल ठेठेटांगर निवासी गणेश यादव ने 9 मार्च को कुनकुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि 4-5 महीने पहले उसका जोरोंडा झरिया निवासी सुशील यादव से परिचय हुआ. उस समय सुशील यादव उसका मोबाइल नम्बर मांग कर और धीरे-धीरे जान-पहचान बढ़ा कर पुराना सोना को कम दाम में बेचने की बात बताया। जिस पर गणेश लालच में आ गया. लालच में आने के बाद सुशील यादव और उसके अन्य 3 साथी ने मिलकर गणेश से पैसा लेना शुरू किया. गणेश ने सुशील और उसके अन्य 3 साथी को एडवांस के तौर पर 10 हजार रूपये भी दे दिया.


Chhattisgarh: यूपी में बीजेपी की जीत से गदगद रमन सिंह, कहा- 'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी'


लालच में आ गया था शख्स 


कुछ दिन बाद आरोपियों ने गणेश को नकली सोने का एक टुकड़ा दिखाया. जिससे वह और लालच में आ गया. उसके बाद पुनः एक लाख बीस हजार रुपए सुशील यादव और उसके 3 अन्य साथी को दे दिया. इस दौरान गणेश द्वारा कुल दो लाख दस हजार रुपए आरोपियों को दे दिया गया. लेकिन बाद में फिर से आरोपियों ने एक लाख रुपए की मांग की और सोना भी नहीं दिया. इसके बाद गणेश को ठगी का एहसास हुआ. जिस पर उसने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट की. पुलिस ने धारा 420, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया है.


आरोपी से क्या-क्या चीजें बरामद हुई


मामले की जांच के दौरान थाना कुनकुरी पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. तभी पता तलाश कर आरोपी सुशील यादव (40 वर्ष) निवासी जोरोंडा झरिया को उसके गांव से अभिरक्षा में थाना लाया गया. उसके कब्जे से 1 नकली सोने का टुकड़ा (वजनी 129 ग्राम), 1 नई बाइक, 1 मोबाइल, 1 आई 10 कार को जब्त किया गया गया है. साथ ही आरोपी के बैंक खाता को सीज कराया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया। इस पर पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इस मामले के 3 आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामजी साय पैकरा, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक नन्दलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्थानीय छात्र अब नहीं देंगे एग्जामिनेशन फीस, चौथे बजट में दी गई सहूलियत, जानिए डिटेल्स