Chhattisgarh: छतीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने देर रात घर में घुसकर विवाहित महिला के साथ अनाचार किया था. घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के बाद जेल में दाखिल कर दिया है. 


चार फरवरी की घटना
दरअसल, घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. जहां रहने वाली 26 साल की विवाहित महिला ने चार फरवरी को नारायणपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उसके साथ पहले से परिचित मनोज कुमार 27 जनवरी की रात 11 बजे उसके घर में घुसा. घर में घुसने के बाद जबरजस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला की रिपोर्ट पर नारायणपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 450, 376 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया.


आरोप को स्वीकारा                            
घटना की जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी मनोज कुमार अपने घर में है. सूचना पर तत्काल नारायणपुर थाना के स्टॉफ ने आरोपी के घर पर दबिश दी और आरोपी मनोज राम को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इसके पश्चात आरोपी मनोज कुमार (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेंज दिया गया है. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक सुनेश्वर साय पैंकरा और आरक्षक अशोक कंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


क्या है मामला
बता दें कि महिला घटना के बाद से ही काफी परेशान थी. लोगों से लोक-लाज के कारण वो अपनी बात किसी से बता नहीं पा रही थी. अपने परिजनों को महिला ने जब इस बात की जानकारी दी तब युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विलुप्त हो रहे प्राचीन वाद्य यंत्र को बचाने में जुटे शिक्षक, जानें इनसे जुड़ी रोचक जानकारी


Chhattisgarh: फिल्मी गाने पर झूमते दिखे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बेटे की शादी पर जश्न में डूबा परिवार, देखें वीडियो