Ambikapur News: अंबिकापुर में एक शादी समारोह के दौरान बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो सरगुजा पुलिस की नजर में आ गया है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फायरिंग का वायरल वीडियो प्रतापपुर नाका स्थित एक निजी होटल का है. होटल में शादी समारोह के दौरान 19 नवंबर को अज्ञात शख्स ने बंदूक से फायरिंग की थी. आयोजन के दौरान लोग काफी संख्या में मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि अज्ञात शख्स की लापरवाही से दुर्घटना होने की आशंका थी. मामला संज्ञान में आने के बाद अज्ञात शख्स पर थाना गांधीनगर में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल


अंबिकापुर शहर के एक निजी होटल में शादी का आयोजन था. इसमें शामिल होने बारात नगाड़े की धुन पर जा रही थी. बाराती पक्ष होटल के गेट पर पहुंचे ही थे कि बारात में शामिल एक शख्स ने रायफल से अंधाधुंध हवा में फायरिंग शुरू कर दी. एक के बाद एक बंदूक से 3 राउंड फायर किया गया. इस दौरान बारात में शामिल महिलाएं डांस में मशगूल रहीं तो अन्य बाराती मोबाइल पर वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. गनीमत रही कि लापरवाही में चलाई गई गोली से कोई अनहोनी नहीं हुई.


संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्यवाही 


वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि उत्साह में फायरिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें लोगों को जान गंवानी पड़ी है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस लापरवाही से शख्स ने हवाई फायरिंग की, उससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस अब मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है. 


kasganj Case: मृतक अल्ताफ के पिता ने प्रियंका गांधी को लिखी चिट्ठी, ना आने पर जताया दुख, कहा- CBI जांच की मांग उठाएं


केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री Kiren Rijiju ने कहा- आगरा में हाई कोर्ट की खंडपीठ की स्थापना पर सरकार कर रही है विचार