Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर घाटी से 70 फीट नीचे खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये लोग प्रयागराज से अस्थि विसर्जन करके वापस लौट रहे थे.


हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर एक परिवार के आठ लोग वापस लौट रहे थे. यह हादसा तड़के 3 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के रहने वाले एक ही परिवार के आठ सदस्य प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे. अस्थि विसर्जन के बाद आज सुबह जब परिवार वापस लौट रहा था तभी कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर नूचे खाई में पलट गई.


घाटी से 70 फीट नीचे खाई में गिरी कार
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. घटना पोलमी आगरपानी घाटी में हुआ है, जहां स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर घाटी से 70 फीट नीचे खाई में जा गिरी. वहीं मृतकों की पहचान फागू यादव बेमेतरा, सती बाई दामाखेड़ा थाना सिमगा, कौशल्या बेमेतरा जिला बेमेतरा, मालती भनपुरी रायपुर हैं. वहीं चार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों को इलाज के लिए बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पहले भी इसी जगह पर हो चुका है बड़ा हादसा
बजाक मार्ग पर जहां यह हादसा हुआ है वहां पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं. इसी स्थान पर बस के पलटने से तीन लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा आए दिन घाट के वाहनों के खाई में गिरने का मामला सामने आता रहा है. इसके बाद भी पुलिस व जिला प्रशासन सुरक्षा के कोई उपाय नहीं कर पाई है.




यह भी पढ़ें:
Hockey World Cup: 24 दिसंबर को रायपुर पहुंचेगी हॉकी वर्ल्डकप ट्रॉफी, भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर