Chhattisgarh News: कवासी लखमा ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात
छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हनुमान जी भूपेश बघेल के सिर में बैठे हैं. इस वजह से आज चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आया है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में हुए उपचुनाव में मिली कांग्रेस को जीत के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. बस्तर प्रवास पर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी जगदलपुर कांग्रेस भवन में जश्न मनाया और सभी कांग्रेसियों को बधाई दी. इस जीत पर लखमा ने कहा कि हनुमान जयंती है और हनुमान जी भूपेश बघेल के सिर में बैठे हैं. इस वजह से आज चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ खैरागढ़ की जनता ने भी कांग्रेस का साथ दिया है इसी का नतीजा है कि भारी मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी की इस उपचुनाव में जीत हुई है.
भाजपा सरकार को किसने रोका था
इसके अलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया, और कहा है कि प्रदेश में 15 साल भाजपा की सरकार थी रमन सिंह मुख्यमंत्री थे उन्हें जिला बनाने के लिए किसने रोका था, मुख्यमंत्री के बेटे वहां के सांसद रहे तो खैरागढ़ को जिला बनाने के लिए क्यों नही विचार किया गया, जिला बनाने के लिए क्या उनके पिता ने मना किया था, या भूपेश बघेल ने , उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी घोषणा करते हैं और हमने भी किया और अब तक हमारी सरकार ने जितने भी घोषणा की है उसे पूरा किया जा रहा है, खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग वहाँ की जनता ने की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाया, और अब कांग्रेस की जीत के बाद खैरागढ़ को जिला बनाने का काम शुरू किया जाएगा..
इस बयान पर किया पलटवार
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि 3 साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार को अपने ऊपर भरोसा नही है इसलिए खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा भूपेश सरकार ने की है, उन्होंने कहा कि क्या आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में पूरे 90 विधानसभा को जिला बनाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बिजली विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 7.24 लाख ठगे, एक गिरफ्तार और दो फरार