Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पुलिस को अंर्तराजीय  गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. इन गांजा तस्करों के पास से कोंडागांव पुलिस ने 1 हजार 50 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है.


दरअसल इन तस्करों द्वारा मेटाडोर वाहन में  नारियल के नीचे गांजाछिपाकर तस्करी किया जा रहा था, लेकिन पुलिस के द्वारा जांच नाका पर वाहन की चेकिंग के दौरान  प्लास्टिक बोरे में छिपा रखे गांजा को पुलिस ने जप्त कर लिया.


आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे आंध्र प्रदेश के चित्तूर गांव से छत्तीसगढ़ के बस्तर के रास्ते होते हुए उत्तराखंड ले जाने के फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पुलिस ने  उन्हें धर दबोचा.


नारियल के नीचे छिपा रखा था गांजा


कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांजा तस्करों की धरपकड़ करने के लिए कोंडागांव की पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसके तहत लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है.


मंगलवार शाम को भी पुलिस को सूचना मिली थी कि कोंडागांव के रास्ते गांजा की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कोंडागांव- मर्दापाल हाईवे पर जांच के दौरान हरियाणा पासिंग नम्बर के एक मेटाडोर वाहन को रोका और वाहन की तलाशी के दौरान कच्चे नारियल के नीचे तस्करों ने एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे  में गांजा मिला.


दोनों ही तस्करों के पास से कुल 1 हजार 50 किलो गांजा जप्त किया गया और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वे आंध्रप्रदेश के चित्तूर गांव से बस्तर से होते हुए उत्तराखंड ले जा रहे थे.


दोनों आरोपी में से एक आरोपी रवि हसन दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वहीं दूसरा आरोपी राकेश कुमार जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इससे पहले भी वे इस गांजा तस्करी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


तस्करों से पुलिस कर रही पूछताछ


फिलहाल पुलिस ने तस्करों के वाहन  जप्त करने के साथ दोनों ही आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत  मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है, एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपए आंकी गई है. वही आरोपियों को रिमांड में लेकर लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है, एसपी का दावा है कि इस अंर्तराजीय गिरोह के लोगों में और भी लोगों के नाम का खुलासा हो सकता है, ऐसे में पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर लगातार  उनसे पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें:


अब घर बैठे एक मिस्ड कॉल से आपको मिलेगा नया बिजली का कनेक्शन, जानें पूरी प्रकिया


Chhattisgarh News: बस्तर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, इनामी हार्डकोर नक्सली को डीआरजी जवानों ने किया ढेर