Korba News: हाथियों के झुंड ने रात में रोका विधायक मोहितराम केरकेट्टा का काफिला, जानिए कैसे बची जान
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा हाथियों के झुंड में फंस गए. घंटे भर की मशक्कत के बाद विधायक को सुरक्षित निकाला जा सका.
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा समेत राहगीर हाथियों के झुंड में फंस गए. विधायक मोहितराम केरकेट्टा क्षेत्र के दौरे से रात को लौट रहे थे. बीच सड़क हाथियों ने आकर रास्ता जाम कर दिया था. मोहितराम केरकेट्टा ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची विभाग टीम ने हाथियों के झुंड को खदेड़ा.
बीच सड़क हाथियों के झुंड में फंसा विधायक का काफिला
चोटिया-चिरमिरी मुख्य सड़क पर 7 हाथियों के दल ने रास्ता जाम कर दिया. विधायक समेत राहगीर हाथियों के डर से घबरा गए. हाथियों को वन विभाग के खदेड़ने पर रास्ता साफ हुआ. वन विभाग का कहना है कि कटघोरा वन मंडल में हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. इसलिए ग्रामीणों को घर में अलाव जलाने की चेतावनी जारी कर रात में घर से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है. घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस वाहन के सायरन से हाथियों को भागने की कोशिश कर रही है.
Surguja News: सीएम भूपेश बघेल ने ऑडिटोरियम और पुलिस चौकी की दी सौगात, किया ये बड़ा एलान
वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा
घंटे भर की मशक्कत के बाद टीम को सफलता मिली और हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया. हाथियों के जाने के बाद विधायक समेत राहगीरों ने राहत की सांस ली. कोरबा जिले में हाथियों की चिंघाड़ से वनांचल क्षेत्र थर्राया हुआ है. खासतौर से कटघोरा वनमंडल इलाके के विभन्न रेंज में हाथी अलग-अलग झुंड बनाकर विचरण कर रहे हैं. चैतमा-पाली क्षेत्र में हाथियों के दल की उत्पात मचाने की खबर है. कटघोरा वन मंडल की डीएफओ प्रेमलता यादव ने बताया कि बीती रात सात हाथियों के दल ने चोटिया-चिरमिरी मुख्य सड़क पर कब्जा जमा लिया था. विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ दिया.