Korba Viral Video: कोरबा में बना एक मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और कोरबा के रामपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक ननकी राम कंवर के पुत्र संदीप कंवर का है. जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. घटना रामपुर चौकी इलाके के नए बस स्टैंड की है.


शराब के नशे में संदीप कंवर की हरकत को अशोभनीय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि संदीप कल शाम 7 बजे संजय नगर से पावर हाउस की ओर जा रहे थे. भीड़भाड की वजह से उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. कार के पीछे एक निजी कंपनी की बस लगी थी. संदीप ने बस के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. आरोप है कि बस से उतरे करीब तीन युवकों ने संदीप से हाथापाई कर दी.


पूर्व गृहमंत्री के बेटे और जिला पंचायत सदस्य का वीडियो वायरल


संदीप ने कोतवाली थाना पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी दी. जानकारी पाकर संदीप के साथ पुलिस कर्मी बस स्टैंड पहुंचे. मौके पर संदीप ने बस कंपनी के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया. कर्मचारियों ने मारपीट की घटना से इंकार कर दिया. जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर अपने साथ हुई मारपीट से व्यथित थे. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है. बस मौके से रवाना होते ही संदीप दूसरी बस को रुकवाकर लेट गए और लगातार आरोप लगाते रहे कि बस के कर्मचारियों ने उनके साथ हाथापाई की है. इस दौरान यातायात महासंघ के अध्यक्ष ब्रजेश त्रिपाठी भी कहते सुने गए कि ये लोग नहीं थे.






बस से हट जाने की बात पर गाली-गलौज करते सुने गए संदीप 


लेकिन संदीप कंवर मानने को तैयार नहीं थे. कुछ और लोगों ने बस के सामने से हट जाने की बात कही. आक्रोशित मुद्रा में गाली-गलौज करते संदीप सुने गए. बाद में संदीप ने खुद अपने घर पर फोन लगाया. मौके पर आए सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की मदद से संदीप कंवर को घर भेजा जा सका. सीएसईबी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवल साय ने बताया कि पेट्रोलिंग वाहन से सूचना मिली थी कि शराब के नशे में प्रतीत हो रहे संदीप कंवर बस स्टैंड में किसी भी बस को रुकवाकर उसके सामने लेट जा रहा है. सूचना पर दो पेट्रोलिंग वाहन बस स्टैंड रवाना कर संदीप को घर भिजवा दिया गया था. मामले में फिलहाल किसी ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.


Bastar News: नक्सली संगठन में भर्ती करने वाले पांडु ने किया सरेंडर, 22 बड़ी वारदातों में रहा है शामिल