Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के बगीचा (Bagicha) ब्लॉक के सुलेसा (Sulesa) बुर्जुडीह (Bujurdeeh) गांव दुःखद घटना घट गई. देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए है. घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है. सभी घायलों को बलरामपुर (Balrampur) जिले के शंकरगढ़ (Shankargarh) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में घायल आधा दर्जन ग्रामीण अब भी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है.
तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली
मामला जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के सुलेसा बुर्जुडीह गांव का है. यहां के साप्ताहिक बाजार में शाम करीब 4:45 बजे आधी-तूफान के बीच तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो युवक और एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई. जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है. इनमें से 7 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों को संजीवनी 108 की मदद से शंकरगढ अस्पताल ले जाया गया है. गौरतलब है कि बगीचा ब्लॉक अंतर्गत स्थित बुर्जुडीह बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ कुसमी से लगा हुआ है.
ये है स्थिति
शंकरगढ़ बीएमओ के मुताबिक 7 गंभीर रूप से घायलों का शंकरगढ़ के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. जबकि दो बच्चे लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गए है. जिन्हें अम्बिकापुर रेफर किया जा रहा है. वहीं 5 लोग 30 प्रतिशत तक झुलसे है. बता दें कि सरगुजा संभाग में हर दिन दोपहर के बाद मौसम बदल जाता है. और आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी होती है.
यह भी पढ़े-
Bastar News: विश्व में प्रसिद्ध है बस्तर का गोदना आर्ट, अब इस तकनीक से परंपरा को बनाए रखने की कोशिश