Chhattisgarh News: युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी की राह हुई आसान, संभाग के 7 जिलों में इतने आरक्षकों की होगी तैनाती
Bastar News: बस्तर में स्थानीय युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी पाने की राह आसान हो गई है. लंबे इंतजार के बाद बस्तर फाइटर्स की चयन सूची जारी कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और विकास कार्यों में स्थानीय युवाओं को पुलिस में नौकरी देने और नक्सल मोर्चे पर गांव गांव में इनकी तैनाती के लिए बस्तर फाईटर्स (विशेष सुरक्षाबल) में भर्ती के लिए 2100 लोगों की चयन सूची जारी कर दी गयी है, इन अभ्यर्थियों में से संभाग के 7 जिलो में 300-300 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी.
बस्तर फाइटर्स में शामिल होने के लिए 50 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में मई और जून में फिसिकल टेस्ट किया गया और परीक्षा में योग्य पाये गये 5 हजार 405 उम्मीद्वारों के लिए बस्तर संभाग के कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिला में 50 अंकों की लिखित परीक्षा पूरी की गई, जिसमें 2100 अभ्यर्थीयों का चयन हुआ. भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर बस्तर फाइटर्स आरक्षक पद के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
सभी चयनित आरक्षकों की जल्द होगी तैनाती
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग के नक़्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को स्थानीय बोली कि समझ नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. राज्य सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से छत्तीसगगढ़ पुलिस में बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती की वेकेंसी निकाली, और अब सभी पड़ाव को पार करने के बाद संभाग के 7 जिलो में 300-300 कुल 2100 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी.
आईजी ने कहा कि इस बस्तर फाइटर्स में 9 ट्रांसजेंडर भी सलेक्ट हुए, आईजी का मानना है कि सलेक्ट हुए बस्तर फाइटर्स नक्सल क्षेत्रो की बोली के जानकार होने पर भाषा की चुनौती को दूर करने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के संबंध को और भी मजबूती मिलेगी. साथ ही बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त करने में ये युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
इसे भी पढ़ें: