Chhattisgarh News: पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से कर दी थी हत्या, डेढ़ साल बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
Surajpur Blind Murder Case: पुलिस को डेढ़ साल बाद हत्या के मामले में तब सफलता मिली जब मुखबिर से मिली सूचना पर उसने कार्रवाई की.

Surajpur Murder Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सूरजपुर पुलिस (Surajpur Police) ने डेढ़ साल बाद एक ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) सुलझा लिया है. दरअसल वर्ष 2021 में जनवरी के महीने में चांदनी थानाक्षेत्र निवासी तीरथ राम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह मवेशी को चारा देकर घर लौटा तो उसकी पत्नी सोनी साहू घर पर नहीं थी और उसके जेब से 1500 रुपये भी गायब थे. इस सूचना पर चांदनी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस गुमशुदा महिला की लगातार तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गुमशुदा महिला के पति ने उसकी हत्या कर पिता के साथ मिलकर अपने घर के आसपास की पहाड़ी के पीछे उसका शव जमीन में गाड़ दिया है.
पुलिस कार्रवाई में मिला कंकाल, धरे गए आरोपी
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदा महिला के पति तीरथ राम यादव (28 वर्ष) और उसके पिता राम मोहन यादव (62 वर्ष) को हिरासत में लिया और घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कुबूल किया. जिसके बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी बिहारपुर बिहारीलाल राजवाड़े की मौजूदगी में गुमशुदा के शव को निकालकर जांच कराई गई. मृतिका गुमशुदा सोनी साहू के शव की कंकाल के रूप में पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201 और 34 में मामला दर्ज कर लिया.
पत्नी के चरित्र पर शक कर उसे मार डाला
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गुमशुदा सोनी साहू का विवाह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साल 2000 में हुआ था. विवाह के बाद वह अपने मायके ग्राम बिहारपुर में रह रही थी. पति तीरथ राम यादव को उसके चरित्र पर संदेह था. इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता था. 2 जनवरी 2021 को सोनी साहू घर से बिना बताए शाम के 6 बजे एक व्यक्ति के यहां झाड़-फूंक कराने चली गई. उस व्यक्ति ने अपने घर से 3 जनवरी 2021 को प्रातः 4 बजे सोनी साहू को उसके घर छोड़ा. उसी बात पर तीरथ राम यादव ने पत्नी सोनी साहू पर चरित्र शंका करते हुए डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया. उसने सबूत छिपाने के लिए अपने पिता राम मोहन यादव के साथ मिलकर लाश को घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जमीन में गाड़ दिया. घटना में प्रयुक्त डंडा और फावड़ा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मामले का गंभीरतापूर्वक जांच कर खुलासा करने पर एसपी रामकृष्ण साहू ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है.
ये भी पढ़ें-
Surajpur News: सूरजपुर का एकमात्र मिनी स्टेडियम बना 'मयखाना', शराबी पहुंचा रहे संपत्ति को नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

