छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मृत्यु भोज में शामिल हुए कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. मृत्यु भोज खाने के बाद एक-एक कर कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई. पंचायत भवन में ही अस्थाई स्वास्थ्य कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया गया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों की खबर सुनकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि 3 नवंबर को गुरुर ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम बोहारडीह में ही आयोजित एक मृत्यु भोज में ये सभी लोग शरीक हुए थे. 300 से अधिक लोग मृत्यु भोज में शामिल हुए थे. तब से कई लोग को उल्टी, दस्त और बुखार का सामना कर रहे थे. इनमें से 49 लोग ऐसे थे जिनको उल्टी, दस्त और बुखार आने की ज्यादा शिकायत मिली है.
तीन लोगों की हालत गंभीर
सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद जिला के सीएमएचओ जेपी मेश्राम तत्काल अपनी मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे और इलाज में जुट गए. पंचायत भवन में ही अस्थाई स्वास्थ्य कैंप लगाकर इलाज शुरू किया गया. तीन लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इलाज के लि उन्हें गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि जब तक इस बीमारी का पता नहीं लगा लिया जाता और लोग ठीक नहीं हो जाते तब तक यही पर इनका इलाज करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: