कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक ने चलती यात्री बस के नीचे आकर अपनी जान दे दी. सुसाइड का यह लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.यह घटना कोंडागांव जिले की बस स्टैंड की है. रायपुर से एक यात्री बस जगदलपुर जा रही थी. इसी दौरान कोंडागांव बस स्टैंड से  बस निकलते समय अचानक एक युवक ने बस के पिछले चक्के में छलांग लगा दी. इससे युवक का शरीर चक्के के नीचे आ गया,घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.


जब यह हादसा हुआ,उस वक्त आसपास कई लोग मौजूद रहे,लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं हुआ कि युवक इस तरह से चलती बस के नीचे  आकर आत्महत्या कर लेगा. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों की वजह से युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से  तनाव में था. इसकी वजह से युवक ने यह कदम उठाया, इस घटना की पूरी वीडियो बस स्टैंड के एक  दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


मानसिक रूप से था परेशान


कोंडागांव कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम बीसनाथ दुग्गा है.वह कोंडागांव जिले के इरागांव का रहने वाला था. शहर से लगे भेवलापदर गांव में कुछ दिनों से अपने रिश्तेदार  के यहां आया हुआ था. पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक पारिवारिक कारणों की वजह से मानसिक रूप से काफी परेशान था. इसके बाद वह कोंडागांव बस स्टैंड पहुंचा और एक यात्री बस के चलने का इंतजार करता रहा,जैसे ही बस कोंडागांव बस स्टैंड से जगदलपुर की ओर निकली युवक ने बस के पिछले चक्के में छलांग लगा दिया. आसपास के लोगों ने बस रुकवा कर गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुचा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


पुलिस का क्या कहना है


कोंडागांव कोतवाली  थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि युवक आत्महत्या करने ही बस स्टैंड पहुंचा हुआ था. फिलहाल मानसिक तनाव में आकर युवक द्वारा यह कदम उठाया जाना माना जा रहा है,लेकिन पुलिस दूसरे एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली, पंजाब के बाद AAP की छत्तीसगढ़ में एंट्री की तैयारी, केजरीवाल मार्च में करेंगे चुनावी मुहिम की शुरुआत, जानें इनसाइड स्टोरी