Chhattisgarh: घर का दरवाजा तोड़ बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Ambikapur Fight: अम्बिकापुर शहर से लगे ग्राम तकिया में मंगलवार की रात बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी कूद पड़े और लाठी, डंडा, तलवार से लैस हो एक घर का दरवाजा तोड़ परिवार के सदस्यों पर हमला किया.
![Chhattisgarh: घर का दरवाजा तोड़ बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज Chhattisgarh News Miscreants broke the door of the house and carried out a deadly attack case registered against accused ann Chhattisgarh: घर का दरवाजा तोड़ बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/09/44c22f93b5386a638825a8af339cc96b1704763714173645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम तकिया में मंगलवार की रात बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी कूद पड़े और लाठी, डंडा, तलवार से लैस हो एक घर का दरवाजा तोड़ परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. इस मामले में अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य सतीश यादव सहित चार नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ प्राणाघातक हमला और बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. तकिया में रात के समय हथियारबंद बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा.
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि तकिया निवासी सूरज यादव के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया कि उसके चचेरे भाई विक्रम यादव मंगलवार की शाम चार बजे गांव में ही एक दुकान के सामने खड़े थे. तभी गांव के ही दो युवक पहुंचे और विक्रम के साथ किसी बात को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया. शोर शराबा सुन ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाईश दे मामला शांत कराया. इसके कुछ देर बाद आरोपी जनपद सदस्य सतीश यादव लाठी, डंडा, तलवार, स्टीक रॉड से लैस हो अन्य बदमाशों के साथ विक्रम यादव के घर के सामने पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. घर में महिला सदस्य भी उपस्थित थीं, जिससे विक्रम के पिता कमलेश्वर यादव घर से बाहर निकले और गाली न देने कहा तो सतीश यादव ने उसके उपर हमला कर दिया.
अचानक मारपीट होने से कमलेश्वर यादव ने दौड़ लगा घर के भीतर घुस दरवाजा बंद कर लिया तो आरोपियों ने घर में घुसकर कमलेश्वर यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों के उपर जानलेवा हमला कर दिया. स्टीक, तलवार से वार करने पर न सिर्फ सिर में गंभीर चोटें आई बल्कि किसी का हाथ तो किसी का पैर भी फैक्चर हो गया. करीब आधे घंटे तक आतंक मचाने के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. खबर पर सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों का मुलाहिजा कराने के साथ ही बयान दर्ज किया गया.
इन आरोपियों पर हुआ मामला दर्ज
अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी जनपद सदस्य सतीश यादव सहित आदतन बदमाश मजहर खान, जिम्मी, आदित्य यादव, चंदन यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452, 147, 148, 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी गई है. सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बीडीसी सहित दो गिरफ्तार
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोपहर बाद दो आरोपी जनपद सदस्य सतीश यादव और चंदर यादव को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर घड़ी चौक से पैदल जुलूस निकाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
इन्हें आई गंभीर चोटें
मारपीट की इस घटना में कमलेश्वर यादव सहित उनके परिवार के सदस्य प्रिंस यादव, संतोष यादव, प्रांशु यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जानलेवा हमला के दौरान घर में मौजूद महिलाओं के द्वारा किसी प्रकार बीच बचाव की कोशिश की गई तो उनके साथ भी धक्का मुक्की किया गया. तलवार, रॉड, स्टीक सहित अन्य हथियारों से हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए. इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक घायलों को सिर सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई है.
शहर में हथियारों का प्रदर्शन हुआ आम
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते गुंडे और बदमाशों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है. करीब एक माह पूर्व बाइक सवार युवकों के द्वारा स्टीक, रॉड सहित लोहे के अन्य औजारों का प्रदर्शन करते हुए आतंक फैलाया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन नाबालिगों को पकड़ समझाईश दे छोड़ा था. इसके बाद दो दिनों पूर्व ही दस से बारह मोटरसाइकिल में सवार बदमाश स्टीक और लाठी लेकर शहर में दोपहर के समय घूमते रहे मगर पुलिस किसी को नहीं पकड़ पाई. वहीं बुधवार को भी करीब दस बारह बुलेट में सवार बदमाश राहगीरों के साथ गाली गलौज करते हुए देवीगंज मार्ग होते यातायात चौकी के सामने से घड़ी चौक से चौपाटी की ओर मुड़ गए. नागरिकों का कहना है कि सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan Awards: छत्तीसगढ़ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति मुर्मू ने सीएम साय को सौंपा अवॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)