Balod: नाबालिग को भगाकर ले जा रहे शख्स को भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर मारपीट करने वालों की आई शामत
Chhattisgarh News: व्यक्ति की सरेआम धुनाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स और उसकी पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
![Balod: नाबालिग को भगाकर ले जा रहे शख्स को भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर मारपीट करने वालों की आई शामत Chhattisgarh News Mob thrashes man who was abducting minor on motorcycle police registered case ann Balod: नाबालिग को भगाकर ले जा रहे शख्स को भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल होने पर मारपीट करने वालों की आई शामत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/7ecf3399308910ab2f8e9e967d7f4d821684085280459371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नाबालिग बच्ची को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाने आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की सरेआम जमकर धुनाई कर दी. शख्स की पिटाई करने के बाद लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. व्यक्ति की सरेआम धुनाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद पुलिस ने व्यक्ति की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
शख्स पर नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप
दरअसल बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र से नाबालिग को अगवा करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि ग्रामीण जब उसको लेकर आए तो आरोपी अरविंद नेताम के खिलाफ़ धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चिरचारी गांव से बालिका को अपनी बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था जब लोगों ने बच्ची को रोते हुए देखा तो मोटरसाइकिल का पीछा किया. मोटरसाइकिल का पीछा होते देख आरोपी ने गाड़ी को और तेज कर दिया और लगभग 3 किलोमीटर दूर तक मोटरसाकिल को भागता रहा. रास्ते में जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया.
लोगों ने जमकर की शख्स की पिटाई, वीडियो वायरल
व्यक्ति पर आरोप है कि वह नाबालिग बच्ची को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले जा रहा था, जब लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने मोटरसाइकिल सवार शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन मोटरसाइल सवार शख्स रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को और तेज भगाने लगा. लोगों ने पीछा कर उसको पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. शख्स की पिटाई करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने भी अब इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों को कार्रवाई करने की बात कह रही है. जिले के एसपी ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नहीं है, वीडियो के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)