एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब 23 एक्सप्रेस ट्रेन में MST से कर सकते हैं सफर, देखें लिस्ट
Chhattisgarh MST Card: कोरोना संक्रमण के चलते ढाई साल पहले देश भर में लॉकडाउन लगा था. इसी के साथ एमएसटी से यात्रा भी बंद कर दी गई थी. इससे रोजाना ट्रेन में सफर करने वालों को परेशानी हुई.
Chhattisgarh MST Card: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हर दिन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. मासिक सीजन टिकट (Monthly Season Ticket) की सुविधा दो साल बाद फिर से शुरू कर दी गई है. रोजाना सफर करने वाले यात्री मासिक एमएसटी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए बिलासपुर रेलवे जोन (Bilaspur Railway Zone) ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार 23 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में एमएसटी से यात्रा करने की सुविधा दे दी गई है.
दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते ढाई साल पहले देश भर में लॉकडाउन लगा था. इसी के साथ एमएसटी से यात्रा भी बंद कर दी गई थी. इससे रोजाना ट्रेन में सफर करने वालों को परेशानी हुई, क्योंकि लोकल ट्रेन के जनरल टिकट के लिए भी लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करवाना पड़ता था. इसके चलते ज्यादा किराया भी देना पड़ता था. रेलवे भी कोरोना गाइडलाइन के चलते जितनी सीट उतने ही यात्री को सफर की अनुमति दे रहे थे, लेकिन अब एमएसटी की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई. यात्री अब आसानी से सफर कर पाएंगे.
इन ट्रेनों में एमएसटी से यात्रा शुरू
12853 दुर्ग - भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से बिलासपुर,
12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से रायपुर
18517 कोरबा - विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में कोरबा से रायपुर
18518 विशाखापट्टनम - कोरबा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से कोरबा
18237 बिलासपुर - अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से दुर्ग
18238 अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में दुर्ग से बिलासपुर
12834 हावड़ा - अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में गोंदिया से नागपुर
12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर से गोंदिया
12106 गोंदिया- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोंदिया से नागपुर
12105 मुंबई - गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर से गोंदिया
17482 तिरुपति - बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से बिलासपुर
17481 बिलासपुर- तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से रायपुर
13288 दानापुर - दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में रायगढ़ से दुर्ग
18202 नौतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से दुर्ग
18204 कानपुर - दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से दुर्ग
12823 दुर्ग - निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से शहडोल
12824 निजामुद्दीन - दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में शहडोल से बिलासपुर
12855 बिलासपुर - नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से नागपुर
12856 नागपुर - बिलासपुर ट्रेन में नागपुर से बिलासपुर
1039 कोल्हापुर - गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर से गोंदिया
1040 गोंदिया - कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन में गोंदिया से नागपुर
12409 रायगढ़ - निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में रायगढ़ से गोंदिया
12410 निजामुद्दीन - रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से रायगढ़.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement