Chhattisgarh Corona Cases: जून में अब तक मिले कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मरीज, इतने हैं एक्टिव केस
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीज की संख्या पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ज्यादा हो गई है. वहीं, जून में अब तक एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
Chhattisgarh COVID 19 News: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना के मामले (Corona Cases) बढ़ते जा रहे हैं. जून में अब तक एक हजार 84 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 60 से बढ़कर 632 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक नए मामले राजधानी रायपुर (Raipur) से सामने आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार (Chhattisgarh Govt) हरकत में आ गई है और राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Amitabh Jain) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
राज्य में एक जून को सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 60 थी और रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 15 से 20 थी लेकिन अब धीरे-धीरे हर दिन नए मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients) की संख्या 100 के पार हो गई है. एक जून को राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 लाख 52 हजार 468 थी जो कि अब बढ़कर 11 लाख 53 हजार 552 हो गई है. इससे साफ है कि राज्य में जून में एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज पाए गए. इस महीने अब तक दो संक्रमितों की मौत हुई है. अप्रैल और मई महीने में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 301 थी यानी पिछले दो महीने में जितने नए केस मिले, उससे कहीं ज्यादा जून में मिल चुके है.
रायपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज
राज्य में पिछले 24 घंटे में 82 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 7 हजार 654 सैंपलों की जांच में 82 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इससे राज्य की कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत हो गई. वहीं, प्रदेश के 15 जिलों से 82 कोरोना संक्रमित पाए गए और राहत की बात यह है की बाकी 13 जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला. शुक्रवार को राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 32 नए कोरोना मरीज मिले. कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में पूरे प्रदेश में रायपुर टॉप पर है. रायपुर में 173 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा दुर्ग में 82, बिलासपुर में 52 और सरगुजा में 45 एक्टिव मरीज हैं.
यह भी पढ़ें- Janjgir-Champa News: अवैध कोल डिपो पर खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, दो के खिलाफ FIR
पड़ोसी राज्यों में छत्तीसगढ़ से कम एक्टिव मरीज
देश भर में एक्टिव मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ 13वें स्थान पर है. स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाने वाली जानकारी यह है कि सीमा से लगे पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है. पड़ोंसी राज्यों आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), झारखंड (Jharkhand), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और ओडिशा (Odisha) में छत्तीसगढ़ से कम सक्रिय कोरोना मरीज बताए जा रहे हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सरकार की ओर से लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का पालन करें. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टीकाकरण के तहत बूस्टर डोज बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार गांजे से बनी बिजली, पॉवर प्लांट में जलाया गया 12 टन गांजा