Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सफल हो रहा पुलिस का ये अभियान, 200 से अधिक नक्सलियों ने किया समर्पण
सुकमा जिले में पुलिस के समक्ष 19 हार्डकोर नक्सलियो ने आत्मसमर्पण किया है, इन नक्सलियो में 3 ईनामी नक्सली समेत 4 महिला नक्सली भी शामिल है,
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस के समक्ष 19 हार्डकोर नक्सलियो ने आत्मसमर्पण किया है, इन नक्सलियो में 3 ईनामी नक्सली समेत 4 महिला नक्सली भी शामिल है, आत्मसमर्पण किये सभी नक्सली सुकमा जिले के बोधराजपदर के रहने वाले है जो लंबे समय से नक्सली संगठन में जुड़ सुकमा जिले के अलग अलग इलाको में सक्रिय थे, बड़े नक्सली लीडरों के प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की पुनर्वासनीति से प्रभावित होकर इन 19 नक्सलियो ने सरेंडर किया, सुकमा एसपी ने बताया कि सरेंडर किये इन नक्सलियो में ऐसे भी नक्सली शामिल है जो संगठन के लिए शहरी नेटर्वक का काम करने के साथ आर्थिक कमेटी के भी सदस्य थे.
3 ईनामी नक्सली भी शामिल
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जिले में पूना नार्कोम अभियान (नई सुबह नई शुरुआत) के तहत लागातर नक्सली पुलिस के समक्ष नक्सली संगठन छोड़ सरेंडर कर रहे है, सोमवार को भी CRPF 219 बटालियन के डीआईजी और सुकमा पुलिस के आत्मसमर्पण किया, इन नक्सलियो में से 3 नक्सलियो पर 1 -1 लाख रुपये का ईनाम घोषित है, इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियो के सरेंडर करने से एसपी का कहना है कि अब सुकमा में नक्सली संगठन की कमर टूट रही है, और लगातार नक्सली बैकफुट पर है, एसपी ने बताया कि बाहरी नक़्सलियो के मंसूबे को अब स्थानीय नक्सली पूरी तरह से समझ चुके है और लगातार उनके प्रताड़ना से तंग आ गए है जिसके चलते अब सरकार की मुख्य धारा से नक्सली जुड़ रहे है.
200 से अधिक नक्सलियो ने किया सरेंडर
सुकमा एसपी ने कहा कि फिलहाल सभी सरेंडर नक्सलियो को सरकार की पुनर्वासनीति के तहत सहायता राशि देने के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी..वही एसपी ने बताया कि सुकमा पुलिस के द्वारा चलाये गए पूना नर्कोम अभियान के तहत 200 से अधिक नक्सलियो ने सरेंडर किया है जिसमे बड़ी संख्या में ईनामी नक्सली भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: