Chhattisgarh News: आठ साल के बच्चे का मां और नानी करा रहे थे धर्म परिवर्तन, पिता ने की पुलिस में शिकायत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस को एक पिता ने शिकायत दायर किया कि, आठ वर्षीय बालक का उसके मां और नानी ने पिता की अनुमति के बगैर ही बालक का धर्म परिवर्तन करा दिया
![Chhattisgarh News: आठ साल के बच्चे का मां और नानी करा रहे थे धर्म परिवर्तन, पिता ने की पुलिस में शिकायत Chhattisgarh News: Mother and grandmother were converting religion eight-year-old boy, father complained to police Chhattisgarh News: आठ साल के बच्चे का मां और नानी करा रहे थे धर्म परिवर्तन, पिता ने की पुलिस में शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/8b97b783b821ba36e55ee737831944c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने पिता की अनुमति के बगैर बालक का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में बालक की मां और नानी को गिरफ्तार किया है.
नानी हुई गिरफ्तार, मां की तलाश जारी
जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की पुलिस ने आठ वर्षीय बालक का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में उसकी मां और नानी को गिरफ्तार किया. वहीं, बालक की मां की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालक के पिता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
महिला ने परिजनों के साथ मिलकर कराया बालक का धर्म परिवर्तन
बालक के पिता ने पुलिस में शिकायत की है कि उसने 10 वर्ष पहले एक मुस्लिम महिला से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया था. विवाह के बाद उनका एक बेटा और एक बेटी हुई. उसका परिवार हिंदू परंपरा का पालन करते हुए जीवन व्यतीत कर रहा था. बालक के पिता ने शिकायत में कहा है कि पिछले वर्ष नवंबर में उसकी पत्नी आठ वर्षीय बेटे को लेकर अपने मायके सरगुजा जिले गई और वहां अपने परिजनों के साथ मिलकर बालक का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम भी बदल दिया.
बीते साल दिसंबर में सामने आया था ऐसा ही एक मामला
आपको बता दें कि पिछले महिने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले के एक गांव में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में एक ईसाई पादरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एक अधिकारी ने बताया था कि स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर उन्हें सोमवार को बागीचा थाना क्षेत्र के पसिया गांव से गिरफ्तार किया गया. यह सभी लोग चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन की कोशिश करते थें.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)