Chhattisgarh News: लोरमी जिला मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में एक नया मेहमान आया है. महीना भर से डेरा डाले हाथियों के कुनबे में एक साथी की बढ़ोतरी हो गई है. मादा हाथी ने एक बेबी हाथी को जन्म दिया है. नए मेहमान के आने से एटीआर प्रशासन में खुशी की लहर है. वन्य प्रेमियों ने भी नन्हे हाथी का स्वागत किया है. अचानकमार टाइगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.


अचानकमार टाइगर रिजर्व में आया नया मेहमान


3 माह पूर्व 18 हाथियों का दल मरवाही से होते हुए लोरमी के अचानकमार एटीआर जंगल में दाखिल हुआ था. फिर 18 हाथियों का दल मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंच गया. मार्च माह में 19 हाथियों का दल दोबारा लोरमी के जंगल में दाखिल हो गया. तब से दल अलग-अलग जगहों पर मूवमेंट कर रहा था. हाथियों पर एटीआर प्रशासन की लगातार नजर थी. इसी दौरान छपरवा इलाके में मौजूद हाथियों के दल में वन कर्मियों ने नये मेहमान को देखा. नन्हा हाथी मां के साथ एक जगह पर मौजूद है. हाथी की संख्या बढ़ने से एटीआर प्रशासन भी बेहद खुश है और हाथियों के दल पर पैनी नजर गड़ाए हुए है.


Bhupesh Baghel Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ में लागू की पुरानी पेंशन योजना, जानिए बघेल कैबिनेट की बैठक के अन्य फैसले


ग्रामीणों को मुनादी कराकर जंगल में जाने से मना


दल में नन्हे हाथी की बढ़ोतरी पर एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की ओर से 18 हाथियों का दल लोरमी वन परिक्षेत्र में आया है. उन्होंने कहा कि हाथियों का दल इसी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. अच्छी बात है कि मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. अब हाथियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. ग्रामीणों को मुनादी कराकर जंगल में जाने से मना किया गया है. हो सकता है कि दल आक्रोशित होकर किसी को हानि पहुंचा दे. वन विभाग की टीम की नजर हाथियों के दल पर लगातार बनी हुई है.


May Day: अधिकारियों और श्रमिकों ने मई दिवस बोरे-बासी के साथ लिया लाल चींटी की चटनी का आनंद