Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डो में तकरीबन 23 हजार से अधिक परिवारों के उपभोक्ता रोड, नाली, सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइट व अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते है परंतु यूजर चार्ज वसूली के मामले में निगम अब तक मात्र 60 लाख की ही वसुली कर पाई है. ऐसे में नगर निगम को अगले चार माह के अंतराल में तकरीबन पौने तीन करोड़ की वसूली करनी होगी, तब जाकर निगम के खजाने में यूजर चार्ज वसूली का तालमेल बैठ पायेगा. खास बात यह है कि राजस्व विभाग को 3 करोड़ 49 का टारगेट पूरा करना है. जिसमें इस 9 महीने में मात्र 60 लाख 98 हजार की ही वसूली हो पाई है. इस हिसाब से नगर पालिक निगम के राजस्व विभाग को इन 4 महीने में भारी मसक्त करनी पड़ सकती है. तब जाकर पौने 3 करोड़ का टारगेट पूरा हो पायेगा. 


राजस्व विभाग को मिला 1 करोड़ 40 लाख का टारगेट


गौरतलब है कि निगम के राजस्व विभाग को चालू वर्ष में 1 करोड़ 40 लाख रुपये का टारगेट दिया गया था. इसमें पिछले साल का बकाया मांग 2 करोड़ 8 लाख रुपये अलग से पूरा करना है. इस हिसाब से राजस्व विभाग को 2023 में 3 करोड़ 49 लाख रुपये का टारगेट पूरा करना होगा. तब जाकर यूजर चार्ज का खजाना भर पायेगा. इसके लिए निगम को आने वाले चार महीने में जमकर मेहनत करना पड़ेगा, तब जाकर यूजर चार्ज का टारगेट पूरा हो पायेगा.


साढ़े 3 करोड़ में 60.98 लाख की वसूली


इसमें निगम सूत्रों की मानें तो चालू वर्ष में राजस्व विभाग के अफसरों ने 19.93 प्रतिशत यानी 28.07 लाख रूपये की ही वसूली हो पाई है. इसके अलावा बकाया मांग 2 करोड़ 08 लाख में 15.80 प्रतिशत की अलग से वसूली किया जा चुका है. इस हिसाब से बकाया मांग में राजस्व विभाग ने 32.31 लाख की वसूली की है. इस तरह कुल 3 करोड़ 49 लाख 15 हजार में राजस्व विभाग ने अब तक 60 लाख 98 लाख की वसुली कर चुकी है जो पूरे टारगेट का 17.47 प्रतिशत ही है.


राजस्व अधिकारी हरिकेश्वर लकड़ा ने बताया कि वतर्मान में 60 लाख 98 हजार का यूजर चार्जेस की वसूली हुई है. अखिरी के चार महीने में अधिकाधिक यूजर चार्जेस की वसूली के लिये प्रयास किया जा रहा है. इसके लिये लगातार शिविर भी लगाया जायेगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजेपी नेता की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, सिर में गोली मार की हत्या