Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में सोमवार को दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मामले में दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का जोरदार विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से पूछा है कि केंद्र सरकार हमें ये बता दें कि पिछले 8 साल में ईडी,आईटी और CBI ने बीजेपी नेता के खिलाफ एक भी कार्रवाई की हो. सीएम ने कहा ''जब तक इस तरह का जुर्म होगा हम लोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे.'' एक अन्य ट्वीट में सीएम भूपेश ने कहा ''हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया. 


बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से मंगलवार को फिर ED की पूछताछ चल रही है. राहुल गांधी से सोमवार को ED ने साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की थी.


दूसरे दिन भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी


राहुल गांधाी ईडी ऑफिस के लिए प्रियंका गांधी के साथ निकले थे. राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के दूसरे दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा. राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर समर्थन जताया. दिल्ली पुलिस ने हालात को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय के पास धारा 144 लगा दी है. 


इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान कांग्रेसियों ने दिल्ली के ईडी दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने हल्का पुलिस बल प्रयोग किया और कई कांग्रेसियों को हिरासत में लिया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधायक विकास उपाध्याय समय दर्जनभर कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सरगुजा में सरकार पर गरजे धरमलाल कौशिक, कहा- 'शांति का टापू छत्तीसगढ़, अपराधगढ़ बन रहा'


Ambikapur News: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा बघेल सरकार पर निशाना, कहा- 'शांति का टापू बन रहा अपराध का गढ़'