Naxalite Attack in Dantewada: CAF के नए पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 2 जवान समेत चार लोग घायल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के हिरौली में नक्सलियों ने सीएएफ के नए पुलिस कैंप पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए.
Naxal Attack in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले (District Dantewada) के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) हिरौली (Hirauli) में हाल में खोले गए सीएएफ (CAF) के नए पुलिस कैंप (Police Camp) में नक्सलियों ने बुधवार देर रात हमला बोल दिया. नक्सलियों ने कैंप में एक के बाद एक करीब 15 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) दागे, जिसमें सात बीजीएल ब्लास्ट हुए, जबकि अन्य को पुलिस ने जिंदा बरामद किया है.
इस हमले में दो जवान घायल हुए हैं जबकि दो मजदूरों को भी मामूली चोटें आई हैं. हालांकि, जवानों द्वारा तुरंत मोर्चा संभालने से कैंप में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दंतेवाड़ा एसपी ने दी ये जानकारी
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी (Dantewada SP Siddharth Tiwari) ने बताया कि बुधवार को रात करीब साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने हिरौली गांव में कुछ ही दिन पहले बने सीएएफ के नए पुलिस कैंप में हमला कर दिया, बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने कैंप में फायरिंग की, साथ ही देसी बीजीएल से भी हमला किया. एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने जिस वक्त फायरिंग की उस समय सभी जवान जागे हुए थे. उन्होंने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.
नक्सलियों को हुआ कितना नुकसान?
दंतेवाड़ा एसपी ने दावा किया कि जवानों के जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, नक्सलियों की गोलीबारी से कैंप में तैनात दो जवान और दो मजदूर भी घायल हुए हैं, चारों घायलों का इलाज चल रहा है और सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. एसपी ने बताया कि घटना के बाद गुरुवार सुबह कैंप के आसपास सर्चिंग के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को रवाना किया गया है, जो अब तक वापस नहीं लौटा है.
यह भी पढ़ें- Jashpur News: जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, खिड़की तोड़कर भागे पांच नाबालिग बच्चे
एसपी ने कहा कि नक्सलगढ़ में नया कैम्प खुलने से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं और कैंप में हमला करने की लगातार साजिश भी रच रहे हैं लेकिन जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं और नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- Bilaspur News: मरीजों को इंतजार करते देख भड़के ज्वाइंट डायरेक्टर, बिलासपुर जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों को नोटिस