Bijapur News: नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के पास लगाया प्रेशर बम, चपेट में आया एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल
सोमवार को बीजापुर के इलमिडी इलाके में भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को जैसे ही जिला पुलिस बल का एक जवान हटाने गया वह नक्सली द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया और घायल हो गया.
Bijapur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली तरह-तरह के पैंतरे अपनाते रहते हैं, वहीं अब नक्सली अपने द्वारा सड़कों में फेंके जाने और अंदरूनी क्षेत्रों के घने जगंलों और दीवारों में चिपकाए जाने वाले बैनर पोस्टर के पास आईईडी प्लांट कर रख रहे हैं, इस आईईडी के चपेट में आने से जवानों की जान जाने के साथ, कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं.
सोमवार को बीजापुर के इलमिडी इलाके में भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर को जैसे ही जिला पुलिस बल का एक जवान हटाने गया वह नक्सली द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे जवान को पैर और शरीर मे काफी गंभीर चोट पहुंची है, फिलहाल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है.
घायल जवान का ईलाज जारी
दरअसल बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली से लगे ग्राम इलमिडी के पास हनुमान टेकरी के नजदीक में नक्सलियो ने अपना बैनर पोस्टर लगा रखा था, पुलिस को सूचना मिलने के बाद एरिया डोमिनेशन में निकली जवानो की टीम बैनर पोस्टर को निकालने मौके पर पहुचीं, इस दौरान एक जवान द्वारा नक्सलियो के बैनर पोस्टर निकालते वक्त आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमे सिविल पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको बेहतर ईलाज के लिए इलमिडी से बीजापुर हॉस्पिटल लाया गया, घायल जवान का नाम सरैया तेलांडी है,बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया इलमिडी थाना से लगभग 1 किमी दूर संजयपारा के पास यह आईईडी ब्लास्ट हुआ, और इसकी चपेट में एक जवान आ गया, एसपी ने बताया कि घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है,वही इस घटना के बाद सभी जवानों को सर्चिंग के दौरान इस तरह के घटनाओं से सतर्क रहने को गया है.
आम नागरिक भी आ चुके है चपेट में
बीजापुर एसपी का कहना है कि नक्सली जवानों से आमने सामने की लड़ाई नहीं लड़ पाते, इसलिए इस तरह के पैंतरे अपनाते हैं, अपने बैनर पोस्टर के माध्यम से आम जनता में दहशत फैलाने के साथ जवानों को इस तरह नुकसान पहुंचाने के लिए इन बैनर पोस्टर के पास आईईडी प्लांट कर रखते हैं, एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा इस तरह के कायराना करतूत से न सिर्फ जवानों को नुकसान पहुंचता है ,बल्कि कई आम नागरिक भी इसके चपेट में आ जाते हैं, साथ ही मवेशियों की भी ब्लास्ट के चपेट में आने से मौत हो जाती है.. ऐसे में खुद को आम नागरिकों का हितैषी बताने वाले नक्सलियो की इस तरह के हरकतों से उनकी क्रूरता साफ जाहिर होती है.
यह भी पढ़ें:
Bilaspur News: थाने में SI और ASI के बीच हुई हाथापाई, अब एसपी ने की ये कार्रवाई