कांकेर: बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है. भारत बंद के दौरान बस्तर संभाग भर के जिलों में भारी उत्पात मचाने के बाद कांकेर जिले के पखांजूर एरिया में ताड़ावेली  में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि कुछ ही महीने पहले ताड़ावेली में जिओ कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाया गया था और आज नक्सलियों ने इसमें आग लगा दी. इस आगजनी से टॉवर में लगा कंट्रोल यूनिट जलकर खाक हो गया है.बताया जा रहा है कि 10 से 15 की संख्या में पहुँचे हथियारबंद नक्सलियो ने इस वारदात को अंजाम दिया है.


आग की घटना से टावर के कंट्रोल यूनिट को पहुंचा नुकसान


इस मामले में कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के ताड़ावेली इलाके में नक्सलियो ने टावर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे टावर के कंट्रोल यूनिट को नुकसान पहुंचा है, घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है. साथ ही अज्ञात नक्सलियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि कुछ ही महीने पहले टावर लगाया गया था और नक्सलियो ने रेकी कर इस टावर को निशाना बनाया फिलहाल इस इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है.  


गढ़चिरौली मुठभेड़  को लेकर नक्सलियों ने 27 नवंबर को बुलाया था बंद


दरअसल  एक दिन पहले ही गढ़चिरौली मुठभेड़  को लेकर नक्सलियों ने 27 नवंबर को बंद बुलाया था. नक्सली बंद के दौरान उत्तर बस्तर में जगह -जगह नक्सली बैनर पोस्टर लगाए गए थे. पखांजूर क्षेत्र के संगम घोड़गांव में भी  नक्सलियो ने बड़ी संख्या में  बैनर पोस्टर बांधा है. बैनर पोस्टरों में छत्तीसगढ़ में सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के विरोध के साथ बस्तर बटालियन का भी विरोध किया है.


ये भी पढ़ें


UP Police SI Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड


Bihar Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट