Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir-Champa) में एक 10 साल का बच्चा 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया जिसके बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बीते करीब 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. रात भर जेसीबी मशीन की खुदाई की के बाद भी अभी तक बच्चे को नहीं निकाला गया है. लेकिन अब भी बच्चा करीब 20 फीट गहराई में फंसा है. इसके लिए 2-3 घंटे का वक्त लग सकता है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में ये हादसा शुक्रवार को हुआ. राहुल घर से खेलते खेलते बोरवेल में जा गिरा. लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. लगातार बच्चे की तलाश की तब बोरवेल से राहुल के रोने की आवाज आई. इसके बाद हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू की टीम आई और सभी आला अफसर मौके पर पहुंच गए. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में रातभर खुदाई के बाद करीब 40 फीट गहराई की..इसी बीच देर रात उड़ीसा से एनडीआरएफ की टीम एक्सपर्ट मोहंती भी मौके पर पहुंच गए है.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. रात में बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी भी मौके पर पहुंचे. बोरवेल में फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा कटक से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. कोरबा, रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई है.
सीसीटीवी की मदद से बच्चे पर निगरानी रखी जा रही है. रेस्क्यू टीम ने आस-पास के एरिया में बेरिकेडिंग कर दिया है. पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम तैनात की गई है.इसके अलावा अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया है.
प्रशासन ने खुदाई की गति बढ़ाने के लिए मंगाई बड़ी मशीन
प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बच्चे तक खाने का सामान भेजा जा रहा है. केला, फ्रूटी के साथ-साथ अन्य सामान भी भेजा गया है. बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उसकी बातचीत कराई जा रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. पाइप से ऑक्सीजन पहुचांई जा रही है.
स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है. मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है. विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है. खुदाई की गति बढ़ाने के लिए कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ से बड़ी बड़ी मशीने मंगाई गई है.
ये भी पढ़ें:-