Ambikapur News: सरगुजा में लगातार पिछले तीन दिनों से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब न्यूनतम तापमान के बने रहने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण दिन में भी शीत लहर जैसी स्थिति है. ठंड से मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों की दिनचर्या सुबह देर से शुरू हो रही है वहीं शाम ढलते ही खत्म हो रही है. दिन में भी ठंडी हवा चलने के कारण सिहरन जैसी स्थिति बनी हुई है. धूप लुभा रहा है वहीं रात के समय लोग अलाव, रूम हीटर से ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. मैनपाट, सामरीपाट सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मैनपाट में आज प्रातः कोहरे का प्रभाव बना रहा. दिन भर हल्का कोहरा नजर आया. मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और कमी आने की संभावना जताई गई है.
22 तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग केंद्र अम्बिकापुर के प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के निकट 22 दिसंबर के आसपास सक्रिय होने की संभावना है. जिसका प्रभाव आगामी पांच से छह दिनों पश्चात सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ में पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में उत्तरी हवा आने का क्रम जारी है. जिसके चलते दिन के समय भी ठिठुरन है.
अधिकतम में उतार चढ़ाव, न्यूनतम स्थिर
सरगुजा में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है, जबकि रात का तापमान 6 डिग्री के आसपास स्थिर है. 15 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 6.01 दर्ज किया गया था. जबकि 16 दिसंबर अधिकतम तापमान लगभग 1 डिग्री की बढोतरी के साथ 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 6.02 वहीं आज 17 दिसंबर को अधिकतम तापमान करीब 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 25.0 जबकि न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पार्क में चीतलों को भी ठंड से बचाने शुरू हुई कवायद
अम्बिकापुर शहर के संजय पार्क में भी कड़ाके की ठंड से वन्य प्राणी चीतलों को बचाने के लिए कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए चीतल के बाड़े में चारों से ग्रीन नेट लगाने के साथ ही शेड और परिसर में पुवाल रखा जा रहा है. दिन में चीतलों का झुंड़ जगह- जगह पुवाल में बैठे नजर आए वहीं शेड में भी पुवाल रखने के चलते चीतलों को बड़ी राहत मिली है. मयुर के बाडी को भी रात के समय ओस से बचाने तिरपाल से ढांका जा रहा है.
भीड़भाड़ वाले स्थलों में जलेगा अलाव
सरगुजा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा नगरीय निकायों और ब्लाक मुख्यालयों के भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थलों में अलाव जलाने के निर्देश दिए है. जिसमें प्रतीक्षा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, खरसिया चौक, गांधी चौक, रामानुजगंज नाका, बिलासपुर चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य स्थलों पर अलाव जलाने उन्होंने कहा है.