(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, जानें क्या था मामला?
Surajpur: जनपद पंचायत ओड़गी में भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है. अंतिम समय तक जनपद सदस्य नहीं पहुंचे.
Surajpur News: प्रदेश में सत्ता परिर्वतन होने के बाद सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत सूरजपुर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब जनपद पंचायत ओड़गी में बीजेपी समर्थित जनपद सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत ओड़गी के बीजेपी समर्थित जनपद सदस्यों के द्वारा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन दे सम्मिलन आहूत करने की मांग की थी.
जिस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर सम्पूर्ण कार्रवाई संपन्न कराने के आदेश दिए थे. साथ ही सभी जनपद सदस्यों को इस संबंध में सात दिवस पूर्व सूचना दी गई थी. जिसके परिपालन में 23 जनवरी को जनपद पंचायत ओड़गी के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे सम्मिलन आहूत किया गया. अंतिम समय तक सम्मेलन में 17 में से एक भी जनपद सदस्य नहीं पहुंचे. जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी और अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया. गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव में कम से कम दो तिहाई उपस्थिति अनिवार्य होती है, लेकिन यहां तो एक भी जनपद सदस्य उपस्थित नहीं हुए. इधर दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव ध्वज होने के बाद कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों में उत्साह का माहौल है.
बता दें कि, इसके पूर्व जनपद पंचायत सूरजपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध जनपद सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें पीठासीन अधिकारी के द्वारा सम्मेलन आहूत कर पहले अध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई थी. अध्यक्ष के विरुद्ध दो तिहाई से अधिक सदस्यों द्वारा मतदान किए जाने से जनपद अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. वहीं दूसरे दिवस उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की कार्रवाई हुई. जिसमें अपेक्षित सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण जनपद उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया था.
ये भी पढ़ें: Surguja Weather Today: सरगुजा में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल-बेहाल, अब चक्रवात के प्रभाव से कोल्ड-डे का अनुमान