Chhattisgarh BEd: अब छत्तीसगढ़ के ये कॉलेज नहीं दे सकेंगे बीएड में एडमिशन, NCTE ने 99 कॉलेजों पर लगाई रोक
BEd Banned In Chhattisgarh Colleges: छत्तीसगढ़ के कुछ कॉलेजों में पीएआर रिपोर्ट न देने के कारण नये सत्र से बीएड और अन्य एजुकेशन प्रोग्राम्स में रोक लगा दी गई है.
BEd Banned In Few Colleges of Chhattisgarh by NCTE: राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council For Teacher Education) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh BEd Colleges) के 99 कॉलेजों पर बीएड की डिग्री देने से रोक लगा दी है. इन कॉलेजों ने एनसीटीई के आगाह करने के बावजूद परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (Performance Appraisal Report) नहीं भेजी जिस वजह से इन पर ये प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये 99 कॉलेज नए सत्र से बीएड, डीएलएड और एमएड (Chhattisgarh 99 BEd Colleges Banned) की डिग्री नहीं दे सकेंगे. काउंसिल (NCTE India) ने इनके लिए नये सत्र को जीरो एकेडमिक ईयर घोषित कर दिया है.
इन संस्थाओं की जांच अभी बाकी है –
जहां छत्तीसगढ़ के 99 (Chhattisgarh Colleges) बीएड, एमएड और डीएलएड कॉलेजों को डिग्री देने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं रिपोर्ट भेजने वाले 156 कॉलेजों की जांच होना अभी बाकी है. इन कॉलेजों की रिपोर्ट में भी अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो उन पर भी एक्शन लिया जा सकता है.
इस साल बीएड में एडमिशन लेने वाले रहें सतर्क –
इस साल किसी भी राज्य के कैंडिडेट्स अपने यहां के कॉलेज में बीएड के लिए एडमिशन लेने से पहले चौकन्ने हो जाएं. एनसीटीई ने कुल 10,993 कॉलेजों को मान्यता सूची में रखा है जिनमें छत्तीसगढ़ के भी 156 संस्थान शामिल हैं. इस साल एडमिशन लेने से पहले देख लें कि कहीं आपका कॉलेज प्रतिबंधित कॉलेजों में तो नहीं आता.
किया गया था कई बार आगाह –
पीएआर रिपोर्ट के लिए एनसीटीई द्वारा साल 2019 से लेकर 2022 तक कॉलेजों को कई बार आगाह किया गया था. इसके बावजूद कुछ कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं भेजी. ऐसे में 2 अप्रैल 2022 के दिन इन कॉलेजों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया गया. छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित कॉलेजों से करीब 10 हजार छात्र प्रभावित होंगे.
यह भी पढ़ें: