Chhattisgarh Corona Vaccine News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) के लिए तीन महीने का समय कम कर दिया गया है. प्रीकॉशन डोज अब दूसरे टीके के नौ महीने के बजाय छह महीने में ही ली जा सकेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सभी सीएमएचओ (CMHO) और जिला टीकाकरण अधिकारियों (District Immunization Officers) को पत्र जारी कर दिया है.
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नए निर्देशों के आधार पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को कहा है कि कोरोना के दूसरे टीके के छह महीना बाद लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाए.
टीकाकरण अधिकारी ने यह कहा
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने कहा कि नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की स्टेंडिंग टेक्निकल सब-कमेटी (STSC) की अनुशंसा पर कोरोना से बचाव के टीके की दूसरी खुराक और प्रीकॉशन डोज के बीच का अंतराल बदला गया है, जो कि नौ माह यानी 39 सप्ताह से बदलकर छह महीने यानी 26 सप्ताह कर दिया गया है.
अधिकारी ने आगे कहा कि18 से 59 साल के आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरे डोज के छह महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर निजी कोविड वैक्सीन सेंटर में प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी. वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को टीके की दूसरी खुराक के छह महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर सरकारी कोविड वैक्सीन सेंटर में निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण के ये हैं आंकड़े
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 4 करोड़ 17 लाख 81 हजार 791 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. इनमें पहली डोज की संख्या 2 करोड़ 20 लाख 38 हजार 10 है जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ 89 लाख 63 हजार 305 बताई जा रही है. वहीं, अब तक कुल 7 लाख 80 हजार 476 प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी हैं. अभी राज्य में 18 से 59 साल आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 64 हजार 650 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जानी बाकी हैं.
यह भी पढ़ें- Raipur News: छत्तीसगढ़ में 12 रेल गाड़ियां 21 जुलाई से रद्द, सफर प्लान करने से पहले पढ़ लें यह खबर