Electricity Connection from Missed Call: छत्तीसगढ़ में बिजली बिल (Electricity Bill) कनेक्शन लेने की प्रक्रिया आज से सरल हो जाएगी. बस एक मिस्ड कॉल से बिजली बिल कनेक्शन के लिए जरूरी जरूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने इस सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 7404040625 जारी किया है. यह सुविधा 24 घंटे से सप्ताह के 7 दिनों चालू रहेगा.


इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल 7404040625 
दरअसल बिजली कंपनी उपभोक्ता के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है. उपभोक्ता इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर विद्युत कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है. आज के दौर में भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग इंटरनेट नहीं चला पाते है. इस कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते है. ऐसे उपभोक्ताओं के लिए मिस्ड कॉल से विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा. 


ये है प्रक्रिया 
बिजली कंपनी द्वारा जारी मोबाईल नंबर पर बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को एक मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी खुद ही उपभोक्ता से संपर्क करेंगे. इसके बाद जरूरी जानकारी लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी खुद फॉर्म भर देंगे.इसके अलावा कनेक्शन फीस जमा करके उपभोक्ता को नया कनेक्शन दिया जाएगा.


3 से 5 दिन के भीतर कनेक्शन
मिस्ड कॉल के जरिए आवेदन फॉर्म भरे जाने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए डिमांड राशि की जानकारी भेजी जाएगी. इसका भुगतान होने के बाद शहरी क्षेत्र में 3 दिन और ग्रामीण क्षेत्र में 5 दिन के भीतर कनेक्शन देने की कोशिश रहेगी. वहीं बिजली बिल में मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली बिल हाफ योजना से राहत मिल रही है. इसके जरिए 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. यानी किसी का 1000 रुपए बिल आया होगा तो उसका 500 रुपए ही बिल जनरेट होगा. 


ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान है. इसमें उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तर जाए बिना आवेदन की सुविधा मिलती है. वहीं उपभोक्ता ऑनलाइन पोर्टल और मोर बिजली ऐप के माध्यम से मोबाइल पर ही आवेदन किया जा सकता है. लेकिन जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है या उस क्षेत्र के लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है उनके लिए ये सुविधा दी गई है.


यह भी पढ़ें:


कोई जानवर काट ले तो तुरंत करवाएं इलाज, नहीं तो रेबीज जैसे जानलेवा बीमारी के हो सकते हैं शिकार


Chhattisgasrh: 4 मार्च से चलाया जाएगा शिशु संरक्षण माह, बच्चों में वितरित की जाएगी फॉलिक एसिड सिरप