Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर शहर में स्थित सूर्या कॉलेज (Surya College) में पढ़ाई करने वाली 11 छात्राओं को सोमवार की शाम हॉस्टल (hostel) से बाहर निकाल दिया गया. ये सभी छात्राएं नर्सिंग की स्टूडेंट्स (Nursing students) हैं. बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं फोर्थ सेमेस्टर की हैं और हॉस्टल का फीस नहीं भरी थी, इसलिए कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. 


हॉस्टल से बाहर निकाले जाने के बाद सभी छात्राएं शाम को कलेक्टर रजत बंसल से मिलने पहुंच गईं. कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया और SDM दिनेश नाग को मामले के बारे में हॉस्टल प्रबंधन से बात करने को कहा. SDM के हस्तक्षेप के करीब एक घंटे के बवाल के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्राओं को वापस हॉस्टल बुला लिया.


बातचीत के बाद छात्राओं को मिला प्रवेश



जगदलपुर SDM दिनेश नाग ने बताया कि सोमवार की शाम सूर्या कॉलेज की छात्राएं उनके पास पहुचीं हुई थी. छात्राओं का फीस को लेकर कॉलेज प्रबंधन के साथ बहस बाजी हुई जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा और फीस देने के बाद ही प्रवेश मिलने की बात कही. हालांकि सूर्या कॉलेज के डायरेक्टर प्रकाश झा से बातचीत होने के बाद कुछ ही देर में सभी छात्राओं को हॉस्टल बुला लिया गया था. इधर, कॉलेज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने कहा कि फीस को लेकर छात्राओं से बात हुई थी. छात्राओं ने 15 मार्च तक फीस जमा करने की बात कही थी. छात्राओं को समय भी दिया गया था लेकिन उसके बावजूद फीस जमा नहीं हुआ. डायरेक्टर ने कहा कि  हॉस्टल से बाहर निकालने वाली कोई बात नहीं हुई थी. फीस को लेकर किसी को भी बाहर का रास्ता आज तक नहीं दिखाया गया है. जब छात्राओं के कलेक्ट्रेट जाने की जानकारी मिली तो सभी को वापस हॉस्टल बुला लिया गया और अभी सभी छात्राएं हॉस्टल में हैं.


Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन का भिलाई से है गहरा नाता, जानें- क्या है कनेक्शन


छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ पर लगाया आरोप



इधर छात्राओं ने कहा कि फीस को लेकर हॉस्टल स्टाफ द्वारा उनसे बदतमीजी की गयी और हॉस्टल खाली करने को कहा गया, इस वजह से सभी छात्राएं बस्तर कलेक्टर के पास पहुंच गयी. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने फीस जमा करने के लिए कुछ समय मांगा था लेकिन उसके बावजूद हॉस्टल स्टॉफ और कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिस वजह से सभी छात्राओं को मदद के लिए कलेक्टर से गुहार लगाना पड़ा.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh: देश में बेरोजगारी दर के मामले में तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़, सीएम बघेल ने मोदी सरकार को दी ये नसीहत