CM Baghel on the Spot Decision: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज जशपुर जिले में पहुंचे हुए है. यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सरकार के योजनाओं के जमीनी हकीकत का जायजा लिया. इस दौरान पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में भेंट मुलाकात के दौरान प्रेमनगर गांव के रहने वाले नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पास राशन कार्ड नहीं है. वजह पूछने पर बताया कि सरपंच ने पुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है और नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है.


सीएम ने किया ऑन द स्पॉट फैसला
नारायण की बात सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल को निर्देशित किया और कार्ड ना बनने की वजह पता करने को कहा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए. इससे पहले की मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात खत्म होती. नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों में था. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि चाहे कोई भी हो राशन कार्ड बनने से नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री के द्वारा की गई इस तत्काल कार्रवाई से खुद नारायण भी हतप्रभ था और राशन कार्ड पाकर नारायण यादव के चेहरे पर अब नाराजगी की बजाए मुस्कान तैर रही थी.


तहसीलदार हुआ सस्पेंड
इसके पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सख्त रूप देखने को मिला. मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही के आरोप में बागबहार में नायब तहसीलदार उदयराज सिंह को सस्पेंड कर दिया. लापरवाही पर कार्रवाई का सिलसिला यहीं नहीं रुका. मुख्यमंत्री ने धान खरीदी केंद्र बागबहार में टोकन काटने के लिए पैसे की मांग की किसान डोल नारायण चौधरी की शिकायत पर सहायक लिपिक विकेश कुमार, गुरुकांत चौहान तथा ऑपरेटर रजनीश कुमार रोहितास को निलंबित करने के निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें:


Bastar News: बस्तर में पहली बार होगी भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति से खेती, किसानों को विभाग देगा प्रोत्साहन राशि


Bastar News: मंकीपॉक्स वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने की तैयारी, जानें लक्षण और बचाव के उपाय