एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार को मिला दूसरा राष्ट्रीय अवार्ड, नीति आयोग ने की तारीफ
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही गोधन ने योजना को दूसरी बार राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए प्रदेश की जनता और अधिकारियों को बधाई दी है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी गोवर्धन योजना को दूसरी बार राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया है. इस बार राष्ट्रीय स्तर पर एलेट्स एनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ राज्य को कृषि में इनोवेशन केटेगरी में यह अवार्ड दिया गया है. नई दिल्ली(New Delhi) में आयोजित दो दिवसीय एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉक्टर रवि गुप्ता एवं टैक्सटाइल्स मंत्रालय भारत सरकार के सचिव यू.पी. सिंह(UP Singh) ने संयुक्त रूप से यह अवार्ड दिया है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
छत्तीसगढ़ की ओर से यह अवार्ड संयुक्त संचालक आर. एल. खरे ने प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियो, कृषि विकास, कृषि कल्याण जैव प्रौद्योगिकी विभाग, गोधन मिशन में जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों, गौठान समितियों व स्व सहायता समूह की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
पहले भी मिल चुका है गोधन न्याय योजना का राष्ट्रीय अवार्ड
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना को इससे इस अवार्ड के पहले पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए ’स्कॉच गोल्ड अवार्ड’ मिल चुका है. स्कॉच ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को 20 मार्च 2021 को नई दिल्ली में यह अवार्ड प्रदान किया गया था. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना शुरू की गई. इस योजना में पशुपालकों और ग्रामीणों से 2 रूपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion