Bastar News: 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में बनी भाजपा की नई सरकार ने किसानों के खाते में साल 2016-17 और 17- 18 की एकमुश्त बोनस की राशि किसानों के खाते में डाल दिए हैं. बस्तर संभाग के 7 जिलों के लगभग 1 लाख 43 हजार 555 किसानों को इसका लाभ मिला है. जानकारी के मुताबिक इन किसानों के खाते में 187 करोड़ 61 लाख रुपये धान के बोनस की एकमुश्त राशि खाते में डाली गई है. इधर किसानों के खाते में पैसे आने के बाद बस्तर के सभी किसानों के बांछे खिल गए हैं. दरअसल भाजपा ने साल 2016-17 और 17- 18 में सभी किसानों को धान का बोनस देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की यह राशि नहीं दे पाई थी. इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर सोमवार 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सुशासन दिवस पर किसानों के खाते में 2 साल का बोनस एकमुश्त दिया गया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने कहा मिली बड़ी राहत
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर के किसानो से भी वर्चुअल रूप से जुड़कर किसानों से बातचीत की और फिर बटन दबाकर उनके खाते में पैसे डालें. जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के 1 लाख 43 हजार 555 किसानों को 187 करोड़ 61 लाख धान का बोनस एकमुश्त डाला गया. इनमें से ऐसे कई किसान हैं जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भी है. इन्हें भी बोनस की राशि मिलने से किसान काफी खुश नजर आए. किसानों का कहना है कि इस पैसे से उन्हें काफी राहत मिली है. कई किसानों से इस पैसे से ट्रैक्टर लेने की बात कही है तो कई किसानों ने अपना कर्ज चुकाने में इस पैसे को लेकर काफी मदद मिलने की बात कही. खासकर सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के किसानों ने बोनस राशि मिलने से काफी खुशी जाहिर की है. इधर इस कार्यक्रम में जगदलपुर के विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बस्तर जिले के 10 लैम्प्स के 50 किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी दिया.
3100 रुपये क्विंटल में हो रही धान खरीदी
बस्तर के किसानों का कहना है कि भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र में 3100 रुपए क्विंटल में धान खरीदी की भी बात कही थी और बाकायदा उनसे इतने रुपए में धान भी खरीदा जा रहा है. जिन किसानों ने पहले धान बेच दिया है उन्हें भी 3100 रुपए क्विंटल के हिसाब से राशि दिए जाने की घोषणा से किसान काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजेपी ने एक और वादा किया पूरा, किसानों को 2 साल का दिया बोनस, मिठाई बांटकर मनाया जश्न