Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी 'ड्रीमगर्ल' की चाहत में ठगी का शिकार हो गया. उससे एक करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी हो गई. मिमिक्री आर्टिस्ट ने लड़की की आवाज में उससे बात की और शादी करने की बात कहकर फंसा लिया. इसके बाद फीमेल वॉइस में ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता रहा.


दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र का है, यहां ठगी से परेशान होकर इंजीनियर ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी तक पहुंच गई और उसे मध्य प्रदेश के मैहर से गिरफ्तार कर लिया गया.


बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सरकंडा निवासी नितिन जैन महाराष्ट्र के पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसे शादी करने के लिए लड़की की तलाश थी. कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मैहर का रोहित जैन अपने भाई से मिलने पुणे गया था. इसी दौरान नितिन रोहित से मिला. बातचीत में उसने बताया कि शादी के लिए उसे लड़की की तलाश है. बस इसी का फायदा उठाते हुए रोहित ने नितिन से मेल-जोल बढ़ाना शुरू कर दिया. उसने लड़की तलाशने की बात कहकर नितिन को अपने भरोसे में ले लिया.


इसके बाद उसने इंटरनेट से तीन लड़कियों के फोटो निकालकर नितिन के पास भेज दिए. इसमें एक युवती को नितिन ने पसंद किया. रोहित ने उसका नाम एकता जैन बताया. फिर उसने खुद ही दूसरे नंबर से लड़की की आवाज में बात करनी शुरू कर दी. पहले उसने एकता बनकर अलग-अलग बहाने से लाखों रुपए ट्रांसफर कराए, फिर अलग अलग सिम से खुद को एकता का भाई, जज और अधिकारी बनकर नितिन से बात की. इतना ही नहीं उसने नितिन को ब्लैकमेल कर एक करोड़ 40 लाख रुपए वसूल लिए.


इससे तंग आकर नितिन ने पुलिस की मदद ली. उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी रोहित जैन को मैहर से गिरफ्तार किया.
आरोपी रोहित जैन मिमिर्की आर्टिस्ट है लिहाजा वह आवाज बदलने में माहिर है. उसने पहले काल्पनिक लड़की एकता जैन बनकर इंजीनियर रोहित से बात की, शादी के लिए तैयार होने की बात कहते हुए उसे अपने झांसे में लिया. इसके बाद बीमार होने की बात कहते हुए उसने नितिन से 30 लाख रुपए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराए.


आरोपी रोहित अपनी मनगढ़ंत कहानी का दूसरा पात्र अंशुल जैन बन गया और लड़की का ममेरा भाई बताकर नितिन से बातचीत शुरू की. साथ ही अपनी बहन की शादी कराने पारिवारिक सहमति बनाने में मदद करने की बात कही. इसी दौरान उसने शेयर मार्केट में नुकसान होने की बात कहते हुए नितिन से मदद मांगी. इसके बाद पारिवारिक समस्या और प्रॉपर्टी टैक्स भरने के बहाने 30 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए.


रोहित ने बदली हुई आवाज में इंजीनियर को कॉल किया. उसने इंस्टट लोन ऐप के जरिए रकम अदाएगी नहीं कर पाने की बात कही. साथ ही जांच एजेंसियों की नजर में होने का झांसा दिया. रोहित ने ED के अधिकारियों के आने का डर दिखाते हुए नितिन से 20 लाख रुपए जमा करा लिए. 


एसपी रजनेश सिंह के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रोहित जैन स्कूल के समय से ही फिल्मी कलाकारों की नकल करता है.. वह कई कलाकारों की आवाज अच्छी तरह से निकाल लेता है. इसके अलावा लड़कियों की आवाज में भी बात करता है. इसी हुनर का फायदा उठाते हुए उसने इंजीनियर से ठगी की...


वहीं एसपी ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी आदतन सटोरिया है. वह ऑनलाइन सट्टा पर दांव लगाता है. ठगी की रकम को उसने अलग-अलग ऑनलाइन सट्टे पर लगा दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि हारने के बाद ठगी और ब्लैकमेलिंग के पैसों को सटोरियों के अलग अलग एकाउंट में ट्रांसफर कराया. मामले में पुलिस ने करीब 40 बैंक अकाउंट फ्रीज कराए. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें