Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur District) में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसके सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम था. इस मुठभेड़ जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. 


सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई मुठभेड़
बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने यह भी कहा कि मुठभेड़ उस समय हुई जब डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नईद थाना क्षेत्र के जंगल में संयुक्त अभियान चला रहे थे.


सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि काका और मोसला गांवों के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुठभेड़ शुरू हुई. जब गोलीबारी बंद हुई, तो मौके से एक नक्सली का शव, 12 बोर की राइफल और माओवादी से संबंधित सामग्री बरामद की गई.


Chhattisgarh News: गर्मी के दस्तक देते ही हरी सब्जी और फल की कीमतों में लगी आग, जानिए पूरी खबर


फरवरी में भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि 12 फरवरी को, बीजापुर के बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुटकेल गांव में उग्रवादियों के साथ गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक अधिकारी शहीद हो गये और एक जवान घायल हो गया, जब सीआरपीएफ की 168 वीं बटालियन की एक टीम सड़क पर वर्चस्व की ड्यूटी पर निकली थी.


दरअसल, बीजापुर जिले के बसागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान देर रात सर्च पर निकले थे. इस दौरान पुटकेल के जंगलों घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh: SDM के बंगले में लगाई सेंध, बेडरूम बाहर से लॉक कर ले उड़े राशन का सामान