Chhattisgarh News: फिर से प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, एक हफ्ते में दोगुना हुआ दाम
Chhattisgarh Onion Price Hike: जांजगीर-चांपा जिले में एक बार फिर से प्याज आंख से आंसू बहा रहा है. 1 ङफ्ते में प्याज के दाम में 25 रुपये बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण लोगों परेशान हैं.
![Chhattisgarh News: फिर से प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, एक हफ्ते में दोगुना हुआ दाम Chhattisgarh News Onion price doubled in a week in Janjgir-Champa district in chhattisgarh ann Chhattisgarh News: फिर से प्याज ने निकाले लोगों के आंसू, एक हफ्ते में दोगुना हुआ दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/f0eb2aee35496ad5389500dde3e1bc461698680667925267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बार फिर से प्याज आंख से आंसू बहा रहा है. 1 सप्ताह में प्याज के दाम में 25 रुपये बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण लोगों के आंख से प्याज का आंसू निकल रहा है. वर्तमान में प्याज का फुटकर में 60 रुपये में बिक रहा है. ऐसे में गरीब एवं मध्यम वर्ग से थाली से प्याज का सलाद भी गायब हो गया है. इसके अलावा थोक बाजार में भी प्याज का शार्टेज हो गया है. बता दें कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं में दिनो-दिन भाव बढ़ते जा रहा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
1 सप्ताह में दाम दोगुना
पहले से ही हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहा है तो वहीं अब प्याज के भाव भी बढ़ गये है. महज 1 सप्ताह में दाम दोगुना हो गया है. जो प्याज बाजार में 30 रुपये प्रति किलो के दर से मिल रहा था अब वह 60 रुपये हो गया है. ऐसे में सब्जी एवं दाल पर प्याज का तड़का लगाना लोगों को महंगा पड़ेगा. स्थानीय बाजार में प्याज 60 रुपये चल रहा है. वहीं अच्छे क्वालिटी का प्याज लेंगे तो उसके लिए 70 रुपये देना होगा. व्यवसायियों ने बताया कि अभी नासिक से प्याज की आवक कमजोर हो गई है जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हो गई है. बाजार में प्याज कम आने से उसके दाम भी बढ़ गये हैं.
आवक हुई कमजोर, बढ़े दाम
स्थानीय सब्जी मंडी जांजगीर-चांपा, सक्ती, मालखरौदा, शिवरीनारायण, अकलतरा, पामगढ़ इत्यादी जगहों पर रोजाना पांच ट्रक प्याज आती थी लेकिन अब आवक कमजोर हो गई है, जिसके कारण लोगों को मंहगे दाम प्याज मिल रहा है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बड़े मंडी में भी आवक कमजोर हो गई है, जिसके कारण यहां भी आवक कम हो रही है. बाजार में लोकल प्याज आना शुरू नहीं हुआ है. एक माह बाद बाजार में लोकल प्याज भाजी शुरू हो जायेगा. जिससे कि प्याज कांदा का दाम भी गिर सकता है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग से पहले नक्सलियों का उत्पात, IED ब्लास्ट में दो जवान और दो मतदान कर्मी घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)