Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रामराज्य युवा यात्रा के आयोजकों ने मुलाकात किया है. आयोजको ने सीएम विष्णुदेव साय को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. रामराज्य युवा यात्रा 15 दिसम्बर से श्रीलंका से निकल चुकी है यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुँचेगी. यह यात्रा 8 राज्यो से होकर गुजरेगी. 


रामराज्य युवा यात्रा के आयोजको ने सीएम साय को किया आमंत्रित


दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह पहुना में ‘रामराज्य युवा यात्रा‘ के आयोजकों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया. आयोजकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्रीलंका से ‘रामराज्य युवा यात्रा‘ 15 दिसंबर से श्रीलंका से निकली ये यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है. अयोध्या में 24 जनवरी तक यात्रा से जुड़े अनुभूतियों और चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा.


आठ राज्यों और कई गांवों से होकर गुजरेगी यह यात्रा


44 दिन में 10 हजार किलोमीटर के मार्ग में 8 राज्य, कई नगरों व गाँवों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें उस स्थान के वीडियो बना कर दिखाना, पूजा-पाठ, भजन, प्रवचन, सत्संग से संदेश दिया जाएगा. इस एतेहासिक यात्रा का नेतृत्व प्रदोष सुरेश चह्वाण के कर रहे हैं. यात्रा का मार्गदर्शन रामायण सर्किट के अध्यक्ष डॉ. रामअवतार शर्मा कर रहे है, जो इस मार्ग पर पूर्व में ही 18 बार यात्रा कर चुके हैं और अपना पूरा जीवन श्रीराम वनगमन पथ की खोज और शोध पर समर्पित कर दिया है. यात्रा में देशभर की अनेक विभूतियां शामिल होंगी.


22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा होगा


आपको बता दे कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आ रहा है. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. जिसे लेकर ट्रस्ट की ओर से दिन रात काम किया जा रहा है. भगवान राम की मूर्ति से लेकर तमाम तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. वहीं राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly: 12 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पास, सीएम ने कांग्रेस पर लगाया 50 हजार करोड़ के कर्ज का आरोप