छत्तीसगढ़ में कल से धान की खरीद शुरू होने जा रही है. धान खरीदी के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है. धान खरीदी शुरू होने से पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने नए धान खरीदी केंद्र की संख्या बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने 12 जिलों में 21 नए धान खरीदी केंद्र खोलने के निर्णय लिया है. इसके साथ ही धान खरीदी केंद्रों की संख्या 2,326 हो गई है. वही, सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान खरीदी का महा त्योहार होने जा रहा है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होगी.
22 लाख से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड
सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि धान खरीदी के लिए रिकॉर्ड तोड़ 22.66 लाख किसान पंजीकृत हुए हैं. उन्होंने बताया कि 2,399 सहकारी समितियों के माध्यम से धान का ऐतिहासिक उपार्जन होगा.
105 लाख मीट्रिक टन धार खरीद का अनुमान
इसके अलावा सीएम बघेल ने पहली बार लगभग 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष 88 नवीन धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. सीएम ने ये भी बताया कि सवा पांच लाख गठान बारदाने की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से जल्द बारदाने उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है.
इस बार धान खरीदी में किसानों को पहले दिन से ही खुद के बोरे में धान बेचने की अनुमति होगी. सीएण ने ये भी कहा कि धान तस्करी को रोकने के लिए सीमाओं पर कड़ी चौकसी, अवैध धान परिवहन को रोकने के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: