Chhattisgarh: नारायणपुर का बारसूर-पल्ली मार्ग अबूझमाड़ के ग्रामीणों के लिए बनेगा लाइफ लाइन, जल्द चलेगी बस
Narayanpur News: हाइवे को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए 2019 में इस इलाके में CRPF कैंप खोला गया, उसके बाद हर रोज 100 से अधिक जवानों की सुरक्षा के बीच इस सड़क का निर्माण कार्य काराया गया.
![Chhattisgarh: नारायणपुर का बारसूर-पल्ली मार्ग अबूझमाड़ के ग्रामीणों के लिए बनेगा लाइफ लाइन, जल्द चलेगी बस Chhattisgarh News Palli-Barsur highway became naxal free after 22 years ann Chhattisgarh: नारायणपुर का बारसूर-पल्ली मार्ग अबूझमाड़ के ग्रामीणों के लिए बनेगा लाइफ लाइन, जल्द चलेगी बस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/dd0dfdc93c0135ff2e62497364201bea1672679616719371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: कभी नक्सलियों का गढ़ रहे नारायणपुर का बारसूर-पल्ली मार्ग (Palli-Barsur Highway) अब अबूझमाड़ (Abujhmad) के ग्रामीणों के लिए लाइफ लाइन बनने वाला है. दरअसल पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय तक यह स्टेट हाईवे-5 नक्सलियों के कब्जे में रहा, नक्सलियों ने कभी यहां सड़क बनने नहीं दी और सड़क बनाने के दौरान न जाने कितने जवानों की जान ले ली. नक्सलियों ने यहां 50 से भी अधिक आईईडी ब्लास्ट किए, लेकिन 2019 में इस इलाके में सीआरपीएफ कैंप खुलने के साथ ही DRG जवानों की तैनाती और हर रोज 100 से अधिक जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच हुए सड़क निर्माण कार्य के बाद आखिरकार 3 साल बाद पल्ली-बारसूर स्टेट हाइवे (Palli-Barsoor State Highway) बनकर तैयार हो चुका है.
जल्द ही नारायणपुर से दंतेवाड़ा जिले के बचेली तक यात्री बस चलाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी ने बस संचालकों से आवेदन भी मंगाए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले 3 से 4 महीनों में अबूझमाड़ वासियों और बस्तरवासियों को यात्री बस की सौगात मिल जाएगी.
22 सालों बाद सड़क हुई बहाल
जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले का मानना है कि आने वाले दो से तीन महीनों में नारायणपुर से सीधे दंतेवाड़ा और बचेली तक लगभग 100 किलोमीटर की सड़क मार्ग शुरू कर दी जाएगी. इससे अबूझमाड़वासियों के साथ दंतेवाड़ा, बारसूर पल्ली और बचेली के लोगों को भी सीधा इसका फायदा मिलेगा. लोगों को राजधानी रायपुर जाने के लिए जगदलपुर आना नहीं पड़ेगा, बल्कि इस स्टेट हाईवे से होकर सीधे नारायणपुर जा सकेंगे और वहां से रायपुर तक का सफर कर सकेंगे. परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग पर यात्री बस संचालन के लिए बस संचालकों से आवेदन भी मंगाए गए हैं और अब तक एक आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द ही दो से तीन महीनों में इस मार्ग पर यात्री बस की सेवा शुरू कर दी जाएगी.
50 से ज्यादा बार नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
इधर लगभग 22 सालों बाद यह मार्ग आम लोगों के लिए बनकर तैयार हो चुका है. दरअसल अब तक इस इलाके में नक्सली दहशत की वजह से पल्ली बारसूर मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित था, जगह-जगह नक्सलियों ने इस सड़क पर बारूद बिछा रखा था. साल 2015 से 2021 तक 50 से भी अधिक नक्सली वारदात इसी सड़क पर हुईं. साथ ही कई जवानों की शहादत होने के साथ कई जवान घायल भी हुए. आखिरकार बस्तर पुलिस की जद्दोजहद के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच साल 2019 में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा कर दिया गया है. इसको लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पल्ली बारसूर स्टेट हाईवे अब पूरी तरह से नक्सलमुक्त हो चुका है, अब यहां बस्तरवासी नारायणपुर से सीधे पल्ली बारसूर और दंतेवाड़ा के साथ ही बचेली तक सफर कर सकेंगे, इसके अलावा अब यह मार्ग आने वाले सालों में एक बड़े जंक्शन के रूप में विकसित होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)