Raipur News: नई जगह शिफ्ट हुआ पंडरी बस स्टैंड, मेयर का दावा- ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार
रायपुर में पंडरी बस स्टैंड को आखिरकार शिफ्ट कर दिया गया है. बस स्टैंड को भाठागांव के नए बस टर्मिनल शिफ्ट किया गया. नगर निगम महापौर ने दावा किया है कि शहर के भीतर इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधार में आएगा.
![Raipur News: नई जगह शिफ्ट हुआ पंडरी बस स्टैंड, मेयर का दावा- ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार Chhattisgarh News Pandri Bus Stand shifted to new place in Raipur ANN Raipur News: नई जगह शिफ्ट हुआ पंडरी बस स्टैंड, मेयर का दावा- ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/c8d86d7c95eb51ad385757d1860a7d03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी रायपुर में यात्री बसों का संचालन आज से भाठागांव के नए बस टर्मिनल से शुरू कर दिया गया है. बीते दो महीनों से बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर अटकलें चल रही थी, लेकिन आखिरकार नए बस स्टैंड से संचालन शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. प्रशासन के सख्त निर्देश का बस संचालकों को पालन करवाया जा रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार शहर में यात्री बस प्रतिबंधित है. नो एंट्री के बावजूद अगर कोई बस शहर में यात्री बैठाते पकड़ी जाती है तो बस संचालकों से 2500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. नए बस स्टैंड पर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है.
सरायपाली, बसना और महासमुंद होते हुए आने वाली सभी बसें तेलीबांधा चौक से संतोषी नगर पार कर भांटा गांव बस स्टेशन पहुंच रही रही हैं. दूसरी तरफ दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव की बसें और बेमेतरा, बलोदा बाजार, बिलासपुर मुंगेली समेत अन्य जिलों की बसें टाटीबंद से गुजरकर भांटा गांव बस अड्डा पहुंच रही हैं.
डायवर्जन के लिए जवान तैनात
रास्तों पर डायवर्जन का पालन कराने के लिए आज सुबह से पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. ये जवान बसों को भाठागांव नए टर्मिनल की और डायवर्ट कर रहे हैं.
पंडरी बस अड्डा बंद
वही, पुराने बस स्टैंड पंडरी को जिला प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है. ऑटो चालकों को भी बसों के साथ नए बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया गया है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का दावा है कि शहर के भीतर इससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधार में आएगा.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Foundation Day: आज है झारखंड राज्य का स्थापना दिवस, PM Modi ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे Amarinder Singh? सोनिया गांधी से मिलने के दावों पर तोड़ी चुप्पी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)