Janjgir-Champa News: घर में कोबरा के 12 बच्चे मिलने से दहशत, आठ घंटे तक ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक घर से काले नाग के 12 बच्चे मिलने से दहशत फैल गई. नाग के बच्चों को घर से निकालने के लिए दीवार गिराई गई.
![Janjgir-Champa News: घर में कोबरा के 12 बच्चे मिलने से दहशत, आठ घंटे तक ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन Chhattisgarh News Panic due to findings of 12 cobra babies in house during eight hours long rescue operation ANN Janjgir-Champa News: घर में कोबरा के 12 बच्चे मिलने से दहशत, आठ घंटे तक ऐसे किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/13fa9047535bcb060ec906cc9485455b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snake Rescue Operation in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले में शुक्रवार की रात एक घर में कोबरा (Cobra) के 12 बच्चे मिले है. सांप (Snake) के डर से दहशत फैल गई. रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा के बच्चों (Cobra Babies) को पकड़ लिया.
जिले के नागरदा गांव में बृहस्पति कंवर के घर आए दिन कोबरा के बच्चे घर में रेंगते दिखते थे. कई दफा घरवालों ने सांपों को मार दिया. ये सिलसिला थमा नहीं, सांप निकलते गए. जिस कमरे से सांप निकलते थे, उसमें बृहस्पति कंवर ने ताला लगा दिया. जहरीले सांप (Poisonous Snake) से पूरा परिवार डरा हुआ था. नौबत यह आ गई थी कि जमीन पर पैर रखने से पहले घरवाले अपनी आंखों से तसल्ली कर लेते थे कहीं सांप तो नहीं है! दहशत का पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद स्नेक स्नैचर (Snake Snatcher) को बुलाया गया.
इतने घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
शुक्रवार को स्नेक स्नैचर टीम ने काम शुरू किया. घर की दीवार गिराई गई. नीचे एक-एक करके कोबरा के 12 बच्चे मिले. टीम को सांपों को पकड़ने में आठ घंटे लग गए. सांपों को देखने के लिए घर के बाहर ग्रामीणों का मजमा लग गया. घर की दीवार पूरी तरह से तोड़ने के बाद भी सपोलों की मां कोबरा नहीं मिली. इसके बाद घर के आस पास जहां भी सांपों के होने की संभावना थी, वहां भी ढूंढा गया लेकिन नतीजा सिफर रहा. स्नेक स्नैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि आठ घंटे के रेस्क्यू में कोबरा 12 बच्चे मिले है लेकिन सपोलों की मां नहीं मिली है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है की अंडे देने के बाद सपोलो की मां बाहर चली गई है. कोबरा के बच्चों को अब जंगल में छोड़ा जाएगा.
छत्तीसगढ़ की इस जगह को कहा जाता है नागलोक
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर साल बारिश के मौसम सांप दिखना आम बात है. राज्य के जशपुर जिले के तपकरा को नागलोक कहा जाता है. इसके पड़ोसी जिलों में हर साल सांपों का पूरा परिवार दिखता है. कोरबा जिले में पिछले साल इसी तरह एक घर में जहरीले कोबरा सांप के बच्चे मिले थे. वहीं अब कोरबा के पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा में भी कोबरा सांप मिल रहे है.
यह भी पढ़ें- Bastar Rain: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू, मौसम विभाग ने बताया आगे कैसे बरसेंगे बादल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)