Raigarh News: चार माह में भी पूरा नहीं हुआ पार्किंग का काम, कैसे होगा रायगढ़ स्टेशन का विकास?
Chhattisgarh News: रायगढ़ में अमृत भारत योजना का काम कछुवा गति से चल रहा है. विवाद के बाद अधिकारियों और ठेकेदार की तरफ से एक महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया गया था.
![Raigarh News: चार माह में भी पूरा नहीं हुआ पार्किंग का काम, कैसे होगा रायगढ़ स्टेशन का विकास? Chhattisgarh News parking work not completed after 4 months Raigarh railway station ANN Raigarh News: चार माह में भी पूरा नहीं हुआ पार्किंग का काम, कैसे होगा रायगढ़ स्टेशन का विकास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/524d605bcd0839343b5fc44c9590a9de1712319424333211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrit Bharat Station Scheme: रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. विवाद की घटना के बाद एक माह के अंदर पार्किंग तैयार करने का आश्वासन मिला था. अ
ब चार माह में भी काम पूरा नहीं कराया जा सका है. सभी जगह थोड़ा-थोड़ा काम कर छोड़ दिया गया है. स्टेशन के मुख्य गेट पर ऑटो लगाए जा रहे हैं. चार पहिया और बाइक भी बेतरतीब खड़ी हो रही है. यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
4 माह में भी नहीं हुआ काम
केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना के तहत 16 करोड़ की लागत से रायगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की घोषणा की है. योजना के तहत सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, मिनी गार्डन, स्टेशन के ठीक बीच ओवर ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है.
बाहर में गार्डन बनाने का काम जारी है. साइड में गेट और बगल में पार्किंग एरिया बन रहा है. काम के दौरान बाइक, कार, ऑटो लगाने की जगह को तोड़ दिया गया है. विवाद होने पर काम को रोकना पड़ा था. बिलासपुर से पहुंचे अफसर और ठेकेदार ने एक माह में पार्किंग का काम पूरा करने का आश्वासन दिया.
ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी
दोबारा काम शुरू किया गया है. अब हालात ऐसे है कि 4 माह बाद भी काम आधे-अधूरे पड़े हुए हैं. गार्डन, गेट, पार्किंग बनाने में समय लगेगा. कुछ दिन काम चलने के बाद अचानक से रुक जाता है. ऐसे में अब ऑटो पार्क ठीक स्टेशन के सामने किया जा रहा है. पार्किंग एरिया तोड़ने पर ठेकेदारों की मनमौजी शुरू हो गई है. स्टेशन के आसपास गाड़ी खड़ी करने पर ठेकेदारों की पर्ची पहुंच जाती है. अवैध रूप से भी टिकट काटे जा रहे हैं. अब हालात ऐसे हैं कि बर जगह पैसा देना पड़ रहा है. आए दिन यात्रियों से बदसूलकी की स्थिति नजर आती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)