Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नागरिकों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए ज्यादा जूझना नहीं पड़ेगा. पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सरल और घर पहुंच सेवा करने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में नया पासपोर्ट बनाने और पासपोर्ट के नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया अब सरल हो जाएगी. पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन और अन्य प्रक्रियाओं के कारण होने वाली देरी-परेशानियों से राहत मिल सकेगी.


एप के जरिए आसान होगा पासपोर्ट बनवाना


एप के जरिए आसानी से पासपोर्ट बनाने और पासपोर्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया की जाएगी. सबसे ज्यादा पासपोर्ट के आवेदन आने वाले जिले में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है. पायलट प्रोजेक्ट में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिला शामिल है. पूरी प्रक्रिया का तकनीकी अध्ययन और जरूरी तैयारियों के लिए मुख्य सचिव ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिसा राज्य में एम-पासपोर्ट एप के इस्तेमाल से पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. इसी एम-पासपोर्ट एप का उपयोग छत्तीसगढ़ राज्य में किया जाना प्रस्तावित है. इस पूरी प्रक्रिया का अध्ययन और तकनीकी जानकारी के लिए गृह विभाग से अधिकारियों का दल महाराष्ट्र गया है.  


उन्होंने बताया कि एप का उपयोग राज्य के 6 ऐसे जिलों में किया जाएगा, जहां से नए पासपोर्ट बनाने या नवीनीकरण के आवेदन अधिक संख्या में आते हैं. इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिले में प्रारंभिक तौर पर एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से पासपोर्ट बनाए जाएंगे. प्रक्रिया के दौरान संबंधित थाने से आवेदक के पास दस्तावेजों का सत्यापन के लिए सूचना भेजी जाएगी. निर्धारित तिथि में संबंधित पुलिस थाने की तरफ से आवेदक के निवास स्थल जाकर सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि आवेदक को पासपोर्ट उपलब्ध कराने का कार्य 21 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.  


Lakhimpur Case: अजय कुमार टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 गिरफ्तार, सबूत का दावा कर करोड़ों की कर रहे थे मांग


AAP Vs Congress: केजरीवाल बोले- सत्ता में आए तो बेअदबी करने वालों को मिलेगी सजा, चन्नी ने कहा- वो भगोड़े हैं