Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को होड़ लग गई है. कुछ लोगों ने तो सरकारी जमीन पर मकान बनाकर वहां रहना भी शुरू कर दिया है. ऐसे मामलों की शिकायत के बावजूद प्रशासनिक टीम शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की ओर कोई पहल नहीं कर रही है. जिसके बाद अब धीरे-धीरे अवैध कब्जा करने वालों को संख्या बढ़ती जा रही है.


दरअसल, सूरजपुर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर रामनगर गांव में इन दिनों शासकीय भूमि पर कब्जा जमाने का खेल चल रहा है. शिवनंदन प्रजापति नाम के शख्स ने हाई स्कूल ग्राउंड परिसर से लगे जमीन पर कब्जा कर झोपड़ी बना ली. इस झोपड़ी को बने लगभग एक साल पूरे हो गए है. इसकी ग्राम पंचायत द्वारा राजस्व विभाग से शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक कब्जा नहीं हटाया जा सका. इसके अलावा रामनगर गांव के ही सड़क पारा में दिलराखन नाम के व्यक्ति ने बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग के किनारे सरकारी जमीन पर मकान बना लिया और परिवार के साथ वहीं रहता है.


सरकारी जमीन पर करवाई बाउंड्री
ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल ग्राउंड परिसर और सड़क पारा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने के अलावा अड़रापारा में पीडीएस भवन से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक की शासकीय भूमि पर कुछ लोग कब्जा जमाने की फिराक में है. वहीं अड़रापारा बस्ती के अंदर एक व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर बाउंड्री करवा दिया है. बताया जाता है कि पहले उक्त व्यक्ति द्वारा बाउंड्री करवाया गया था, जिसे मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान तहसीलदार ने तोड़वा दिया था. लेकिन अब फिर से बाउंड्री निर्माण कर दिया है.


सरकारी जमीन पर लोगों की नजरें
गौरतलब है कि रामनगर पंचायत में हाई स्कूल ग्राउंड के आसपास सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए कई लोगों ने नजरें गड़ाई हुई हैं. एक समय ऐसा हुआ था कि लोगों ने अपना-अपना तंबू गाड़ दिया था. हालांकि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद लोगों को जगह छोड़ना पड़ा. लेकिन अब एक बार फिर शासकीय भूमि पर कब्जा कर घर बनाए लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है. जिससे गांव की बेशकीमती जमीन सुरक्षित रह सके.


प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
ऐसा नहीं है कि रामनगर गांव की शासकीय भूमि पर हुए कब्जे की जानकारी प्रशासन को नहीं है. ग्राम पंचायत की ओर से 12 मार्च 2022 को खसरा नंबर के साथ अवैध कब्जा किए सरकारी जमीन की जानकारी दी गई है. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस संबंध में सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह का कहना है कि हमें शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे. लेकिन पंचायत के पास भी अतिक्रमण हटाने के अधिकार हैं. प्रस्ताव बनाकर अतिक्रमणकारियों को दें. फिर भी नहीं माने तो कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज स्पर्धा का आयोजन, CM भूपेश बघेल ने दी सहमति


Chhattisgarh Schools: इस तारीख से खुलेंगे छत्तीसगढ़ के स्कूल, शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए हो रही हैं ये तैयारियां